क्या होगा Apple के सस्ते iPhone का नाम? लॉन्च से पहले सामने आ रही ये बातें
Advertisement
trendingNow12587587

क्या होगा Apple के सस्ते iPhone का नाम? लॉन्च से पहले सामने आ रही ये बातें

iPhone SE 4 Name: ऐप्पल के चौथी जनरेशन के iPhone SE को लेकर काफी चर्चा हो रही है. इस आईफोन के मार्च 2025 में लॉन्च होने की उम्मीद है. इस आईफोन को रीब्रांड किया जा सकता है और iPhone SE 4 के बजाय iPhone 16e नाम दिया जा सकता है. 

क्या होगा Apple के सस्ते iPhone का नाम? लॉन्च से पहले सामने आ रही ये बातें

Apple iPhone SE 4: ऐप्पल के चौथी जनरेशन के iPhone SE को लेकर काफी चर्चा हो रही है. इस आईफोन के मार्च 2025 में लॉन्च होने की उम्मीद है. मामले से जुड़े कई सूत्रों के मुताबिक इस आईफोन को रीब्रांड किया जा सकता है और iPhone SE 4 के बजाय iPhone 16e नाम दिया जा सकता है. अगर ऐसा होता है तो यह ऐप्पल के बजट आईफोन लाइनअप में महत्वपूर्ण बदलाव होगा. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं. 

हो सकते हैं कई बड़े अपडेट्स 
नए iPhone SE में काफी बदलाव देखने को मिल सकते हैं. इसका डिजाइन iPhone 14 जैसा हो सकता है. इसमें 6.1 इंच की ओलैड डिस्प्ले मिल सकती है. साथ ही सिक्योरिटी के लिए इसमें फेस आईडी ऑथेटिंकेशन फीचर भी हो सकता है और पुराने लाइटनिंग कनेक्टर की जगह यूएसबी टाइप पोर्ट दिया जा सकता है.

कैमरा स्पेसिफिकेशंस 
सूत्रों के मुताबिक डिवाइस में 48 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा, 8GB रैम और ऐप्पल की लेटेस्ट A-सीरीज चिप हो सकती है. कंपनी इस फोन में अपना खुद का डिजाइन किया गया 5G मॉडेम भी इस्तेमाल कर सकती है.

यह भी पढ़ें - गेमिंग स्मार्टफोन खरीदने का है प्लान, तो इन बातों का रखें ध्यान, मक्खन की तरह चलेगा गेम

कैसे शुरू हुई नाम बदलने की बात 
इस नाम बदलने की बात सबसे पहले चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर शेयर की गई थी. यूजर फिक्स्ड फोकस डिजिटल ने यह बात शेयर की थी. इसके बाद एक अन्य लीकर माजिन बु ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर इसकी इसकी पुष्टि की. हालांकि, इन दोनों सूत्रों की ऐप्पल के लीक्स के मामले में कोई खास विश्वसनीयता नहीं है.

यह भी पढ़ें - स्क्रीन गार्ड लगवाते समय इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो डैमेज हो सकती है डिस्प्ले

कीमती हो सकती है डिवाइस की कीमत
नए iPhone SE की कीमत मौजूदा iPhone SE से ज्यादा हो सकती है. उम्मीद की जा रही है कि इसकी कीमत 499 अमेरीकी डॉलर से ज्यादा हो सकती है. इसे सीमित रंगों में लॉन्च किया जा सकता है, जिसमें ब्लैक और व्हाइट कलर शामिल हो सकते हैं. मार्च 2022 में लॉन्च किया गया मौजूदा iPhone SE का डिजाइन काफी पुराना है. अगर ये बदलाव होते हैं तो यह ऐप्पल के बजट फोन के लिए एक बड़ा अपग्रेड होगा.

Trending news