चंडीगढ़- Horoscope Today 24 June 2022, Aaj Ka Rashifal, Daily Horoscope :  शुक्रवार को कर्क राशि के कारोबारियों को मुनाफा कमाने का योग है, चंद्रमा का संचार दिन रात मेष राशि में होगा. सभी 12 राश‍ियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन, मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुम्भ, मीन का राशिफल पूरी जानकारी आपको यहां मिलेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेष - युवा स्वयं ही तनाव पूर्ण स्थिति में रहेंगे यह तनाव उन्हें किसी से प्राप्त नहीं होगा बल्कि खुद ही तनाव पाल लेंगे. ससुराल पक्ष से नकारात्मक सूचना मिलने की आशंका है, सचेत रहना चाहिए. मेष राशि के लोगों को आज सफलता प्राप्‍त होगी और वृष वालों को माता-पिता का स्नेह मिलेगा। वहीं कर्क राशि के लोगों को परीक्षा-प्रतियोगिता में सकारात्मक परिणाम हासिल होंगे. सेहत ठीक रखनी है तो मेडिटेशन और व्यायाम को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं.


वृष - आज आपको पिता से आर्थिक मदद मिलने की उम्मीद है, पैतृक लाभ की भी संभावना नजर आ रही है. कब्ज की संभावना दिखती नजर आ रही हैं इसलिए आपको अपने भोजन में फाइबर युक्त पदार्थों की मात्रा बढ़ानी चाहिए. खुदरा व्यापार करने वाले आज मुनाफे में रहेंगे, दूध दही पनीर खोया आदि डेयरी का काम करने वाले भी आज आर्थिक लाभ में रहेंगे. मन में नकारात्मक विचार तो आएंगे किंतु उन नकारात्मक विचारों को खुद पर हावी न होने दें, सकारात्मक रहें. 


मिथुन - गणेशजी कहते हैं कि मिथुन राशि वाले छात्र अपनी योग्यता और बुद्धिमत्ता के आधार पर सफलता हासिल करेंगे. ग्रह की शुभ स्थिति युवाओं को सैन्य विभाग में प्लेसमेंट दिला सकती है, उन्हें इस दिशा में प्रयास करना चाहिए. स्कूल में बच्चे का अच्छा प्रदर्शन चाहते हैं तो इसके लिए आपको उसका सहयोग भी करना होगा, उसकी तैयारियों में भागीदार बनिए. पेट में जलन और दर्द की स्थिति रहेगी. पेट के मामले में खानपान पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. परिवार के साथ अच्छा तालमेल रहेगा. इस राशि के लोगों को नए प्रोजेक्ट के लिए तैयार रहना चाहिए.


कर्क-  आज का दिन छात्रों के लिए अच्छा है, छात्रों को परीक्षा-प्रतियोगिता में सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे. आज व्यापारी वर्ग को विशेष रूप से अच्छे फल प्राप्त होंगे, जिससे धन लाभ के योग बनेंगे. आज आपकी कुछ ऐसे अच्छे लोगों से भेंट होगी जो आपका मनोबल बढ़ाने का काम करेंगे.  कर्क राशि के लोगों को काम में कठिनाई आएगी लेकिन उनकी सूझबूझ ही कामों को बनाने में देर नहीं करेगी. कारोबारियों को आज धन लाभ होने की संभावना है लेकिन सेल्स टीम पर विशेष ध्यान देना होगा, टीम के लोगों की समीक्षा करें. युवाओं को अनावश्यक मामलों में पड़ने की कोई जरूरत नहीं है.



सिंह - स्वास्थ्य में थोड़ी नरमी की आशंका है इसलिए लापरवाही तो कतई न करें और दवा परहेज जारी रखें. भावनात्मक बातों को सुनकर किसी अनजान व्यक्ति पर भरोसा न करें, भरोसा करने के पहले अच्छी तरह से परख लें. इस राशि के एसेंशियल सर्विस से जुड़े लोग बढ़ चढ़ कर करें और अपने काम के अनुरूप अपने को सिद्ध करें. कारोबार में इन दिनों अच्छी स्थिति नहीं है तो निराश न हों. धैर्य रखें क्योंकि समय हमेशा एक सा नहीं रहता है, भविष्य में व्यापार बढ़ेगा. 


 
कन्या - मां की सेवा करना बहुत ही पुण्य का कार्य होता है, यदि आपको आज भी सेवा का मौका मिल रहा है तो हाथ से न जाने दें. कमर के दर्द को लेकर आज आप परेशान रह सकते हैं, कमर में दर्द की स्थिति में आगे झुक कर काम नहीं करना चाहिए. जानवरों को भोजन कराएं, खास तौर पर गाय को भोजन कराने से आपको सकारात्मक ऊर्जा मिलेगी. 



तुला - इस राशि के लोगों को बॉस ने जिस उद्देश्य से काम सौंपा है, उनका वह उद्देश्य पूरा करने में सफल होंगे. मेडिकल फील्ड से जुड़े कारोबारियों के लिए आज का दिन तनावपूर्ण रहेगा.  परिवार के साथ कुछ पल सुकून से आप व्यतीत करेंगे. आपकी वाणी मधुर होगी जिसके कारण दूसरों को अपनी ओर आकर्षित करेंगे. आप अपनी चतुराई एवं बुद्धि से अपने कार्य को सफल बनाएंगे.  धैर्य के साथ दिन गुजारें.  युवा बिना किसी तनाव के मौज मस्ती के साथ दिन व्यतीत करें किंतु अपने लक्ष्य को हमेशा याद रखें.  



वृश्चिक - स्वास्थ्य कुछ समय से बिगड़ा हुआ था तो अब उसमें पूरी तरह से आराम मिलने की संभावना है. कुछ कामों में मित्रों की भी मदद मिलेगी, अपनी समस्याएं मित्रों के बीच भी शेयर करें तो समाधान निकलेगा. वृश्चिक राशि के लोग कई कामों को न करते हुए एक ही तरफ फोकस बढ़ाएं तो वह काम अच्छे से पूरा होगा. रोजमर्रा के उपयोग में आने वाले उत्पादों का काम करने वाले व्यापारियों को मुनाफा कमाने की स्थिति है. युवाओं का मन इधर उधर विचरण करेगा जिसके किसी भी काम में मन नहीं लगेगा, मेडिटेशन करने की कोशिश करें.



धनु - आज कारोबार में वृद्धि के योग हैं तथा स्वास्थ्य आम तौर पर अच्छा बना रहेगा. आपके द्वारा दी गई सलाह दूसरों के काम आएगी. छात्र अपना ध्यान पढ़ाई पर केंद्रित करेंगे. ठंडी चीजों से परहेज करें क्योंकि लापरवाही करने पर गंभीर और बड़ी समस्या पैदा हो सकती है. किसी पुराने रिश्तेदार को अचानक फोन कर सरप्राइज दे सकते हैं, कभी कभी ऐसा करना चाहिए. इस राशि के नौकरीपेशा लोगों को धैर्य के साथ काम करना चाहिए और षड़यंत्र से खुद को बचा कर रखना चाहिए.  



मकर - भाइयों के साथ समय व्यतीत करें, उनसे महत्वपूर्ण विषयों में चर्चा हो सकती है इससे सभी को अच्छा लगेगा. अनावश्यक रूप से खाली पेट न रहें, हल्का फुल्का नाश्ता अवश्य करें, अच्छी सेहत के लिए यह जरूरी है. मकर राशि के लोग यदि नौकरी में बदलाव करना चाहते हैं तो आज का दिन उनके लिए ठीक नहीं है. ऑनलाइन बिजनेस करने वाले व्यापारियों को ग्राहकों का खराब फीडबैक मिल सकता है. अपने सिस्टम को दुरुस्त करें. मन को एकाग्रचित्त करने की दिशा में युवा प्रयास करें, इसके लिए मेडिटेशन का सहारा भी ले सकते हैं. 



कुंभ - आप मीठी वाणी की सहायता से तथा अपनी चतुराई से कार्य में सफलता हासिल करेंगे. आज आपके अच्छे लोगों से संपर्क स्थापित होंगे, जो आपको कार्य में सफलता प्राप्ति के लिए सहायता एवं मार्गदर्शन करेंगे. इस राशि के लोग आज सकारात्मक ऊर्जा अनुभव करेंगे, दिन की शुरुआत में ही मनचाहा कार्य मिल सकता है. युवाओं को अपनी रुचि वाले कार्य करना चाहिए ताकि मन न उचाट हो क्योंकि बेमन से अधिक काम नहीं हो सकता है. घर में बिजली से संबंधित कामों में किसी को भी लापरवाही नहीं करना चाहिए.



मीन - युवा अपने जिद्दी स्वभाव में संयम बरतें अन्यथा वह अपना कोई बड़ा नुकसान कर लेंगे जो उचित नहीं है. जीवन साथी के साथ आपको तालमेल मिलाकर चलना होगा, किन्हीं बातों को लेकर विवाद की आशंका है जिसे एवाइड कीजिए. धारदार और नुकीली चीजों से बचकर रहें, चोट भी लग सकती है, घर में चाकू उठाकर इस्तेमाल करने में भी सावधानी बरतें. सामाजिक मेलजोल बढ़ाते हुए कांटेक्ट लिस्ट को बढ़ाना चाहिए, कांटेक्ट लिस्ट के हिसाब से कभी कभी लोगों से बात भी करते रहना चाहिए. जीवनसाथी के साथ आपके संबंध अच्छे बने रहेंगे. आज दांपत्य जीवन में मधुरता रहेगी.


 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE MEDIA इसकी पुष्टि नहीं करता है.)