Maha shivratri 2022: महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर क्या चढ़ाना है सही और क्या गलत, जानें यहां
महाशिवरात्रि इस साल 1 मार्च 2022 (Maha Shivratri 2022) को मंगलवार के दिन मनाई जाएगी. वैसे तो हर महीने शिवरात्री आती है, लेकिन माघ महीने में आने वाली शिवरात्री (Shivratri) का विशेष महत्व है.
Maha shivratri 2022: महाशिवरात्रि इस साल 1 मार्च 2022 (Maha Shivratri 2022) को मंगलवार के दिन मनाई जाएगी. वैसे तो हर महीने महाशिवरात्रि आती है, लेकिन फाल्गुन महीने में आने वाली महाशिवरात्रि (Shivratri) का विशेष महत्व है. ऐसा इसलिए क्योंकि हिंदू धर्म के अनुसार फाल्गुन महीने को काफी पवित्र माना जाता है.
ऐसे में इस महीने की शिवरात्रि को महाशिवरात्रि कहा जाता है. मान्यता है कि इस दिन रूद्राभिषेक करने से सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं. इसके साथ ही शिवलिंग पर कुछ खास चीजें चढ़ाने से शरीर के रोगों से भी छुटकारा मिलता है. ऐसे में इस खबर में हम आपको बताएंगे कि शिवलिंग पर क्या चढ़ाना है और क्या नहीं?
ये भी पढ़ेंः Horoscope 13 Feb, 2022: रविवार के दिन इस राशि वाले जातक का खुशमिजाज व्यवाहर लोगों को आपकी तरफ खीचेंगा
शिवलिंग पर भूलकर भी न चढ़ाएं ये पूजा चीजें
महाशिवरात्रि के दिन शिंवलिंग पर अभिषेक के दौरान भूलकर भी पैकेट या पाश्चुरीकृत (गर्म किए दूध) को न चढ़ाएं. इसके अलावा शिवलिंग पर तुलसी का पत्ता भी नहीं चढ़ाना चाहिए. कहा जाता है कि भगवान शिव को केतली या चंपा के फूल पसंद नही हैं. ऐसे में उन्हें चंपा या केतली के फूल अर्पित करने से बचना चाहिए. ध्यान रखने वाली बात ये है कि शिवलिंग पर टूटे हुए चावल और फटे या टूटे हुए बेलपत्र भी नहीं चढ़ाने चाहिए. शिवलिंग पर कुमकुम का तिलक भी पूरी तरह से निषेध है.
महाशिवरात्रि पर ऐसे करें जलाभिषेक
मान्यता है कि महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर सबसे पहले पंचामृत (दूध, गंगाजल, केसर, शहद और जल का मिश्रित घोल) चढ़ाना चाहिए. इस दिन कुछ लोग चार प्रहर में पूजा करते हैं. उन्हें पहले प्रहर में जल, दूसरे प्रहर में दही, तीसरे प्रहर में घी और चौथे प्रहर में शहद से चढ़ाना चाहिए.
यह है पूजा की विधि
महाशिवरात्रि पर विधि-विधान से पूजा की जाती है. इस दिन किसी भी समय पूजा की जा सकती है, लेकिन शुभ मुहुर्त में पूजा करने का खास महत्व है. ये तो सभी को पता है कि इस दिन शिवलिंग की पूजा की जाती है. शिवलिंग पर जल और दूध चढ़ाया जाता है. इसके साथ ही बेलपत्र, आंकड़े के फूल, चावल और बेर चढ़ाए जाते हैं.
ये भी पढ़ेंः Holi 2022: जानें, इस साल किस दिन मनाई जाएगी होली? पढ़ें होलिका दहन के शुभ मुहूर्त से जुड़ी खास बातें
ये काम करने से होंगे कष्ट दूर
इस साल महाशिवरात्रि 1 मार्च मंगलवार के दिन है. इस दिन सुबह करीब 3 बजे ही व्रत शुरू हो जाएगा जो कि अगले दिन 2 मार्च की सुबह 10 बजे तक रहेगा. महाशिवरात्री को लेकर मान्यता है कि इस दिन व्रत करने से सौभाग्य में वृद्धि होती है. इसके साथ ही जीवन में सुख-समृद्धि आती है. इतना ही नहीं इस दिन रूद्राभिषेक करने से कोई भी मनोकामना पूरी हो जाती है और जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं.
WATCH LIVE TV