चंडीगढ़- रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) के त्योहार को लेकर भाई बहनों में काफी उत्साह रहता है. त्योहार से कई दिन पहले से ही तैयारियां शुरू हो जाती हैं. इस त्योहार की सबसे खास बात ये है कि ये हर साल सावन महीने की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि पंचांग के अनुसार इस बार पूर्णिमा तिथि दो दिन यानी 11 अगस्त और 12 अगस्त को है. सावन पूर्णिमा तिथि 11 अगस्त को 10:39 AM से शुरू होगी और 12 अगस्त को 7:05 AM पर समाप्त होगी. यदि आप 12 अगस्त को राखी बांधने की सोच रहें हैं तो सुबह 7 बजकर 5 मिनट से पहले ही राखी बांध दें.


राशि के अनुसार बांधे इन रंगों की राखी 


मेष: लाल, गुलाबी या पीले रंग की
वृष: श्वेत, नीली, रेशमी-चमकीला
मिथुन: नीला और गुलाबी
कर्क: पीली, चमकीली-रेशमी
सिंह: गुलाबी या पीली
कन्या: सफेद, हरा, गुलाबी
तुला: पीली या गुलाबी
वृश्चिक: लाल, गुलाबी या पीली
धनु: पीली, लाल या गुलाबी
मकर: नीला, चमकीला-सफेद
कुंभ: सफेद-नीली
मीन: सफेद, नीली-चमकीली 


राखी बांधते समय जरूर पढ़ें ये मंत्र


येन बद्धो बली राजा दानवेन्द्रो महाबल:। तेन त्वां अभिबन्धामि रक्षे मा चल मा चल।। इससे भाई की विशेष कामनाओं की सिद्धि होती है। येन बद्धो बली राजा दानवेन्द्रो महाबल:। तेन त्वां रक्षबन्धामि रक्षे मा चल मा चल.