Sawan Shivratri 2023: इन दिनों सावन का पवित्र महीना चल रहा है जो कि भगवान शिव को अतिप्रिय है. कहा जाता है कि जो शिव भक्त इस महीने सच्चे मन से भोलेनाथ की भक्ति करते हैं भोले नाथ उनसे जल्द प्रसन्न होकर उनकी हर मनोकामना पूरी करते हैं. इस महीने में ज्यादातर शिव भक्त पैदल चलकर कावड़ यात्रा लाते हैं और गंगा जी से जल लाकर शिवरात्रि के दिन शुभ मुहूर्त में शिव जी पर जल चढ़ाते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शिव जी पर इस दिन चढ़ेगा जल
वैसे तो हर माह शिवरात्रि आती है, लेकिन सावन में आने वाली शिवरात्रि का खास महत्व होता है, लेकिन ज्यादातर लोग इस दुविधा में हैं कि इस बार शिवरात्रि किस दिन पड़ेगी. बता दें, हर माह कृष्ण पक्ष की चतुदशी तिथि को मासिक शिवरात्रि होती है. इसी तरह सावन माह में 15 जुलाई शनिवार को कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पड़ेगी. इस दिन शिव भक्त/कावड़िया शिव जी पर जल चढ़ाएंगे. 


ये भी पढे़ं- Farmer News: बंजर पड़ी भूमि पर कर सकते हैं ये खेती, होगी लाखों की आमदनी


यह है सावन महीने की शिवरात्रि का पंचाग
हिंदू पंचांग के अनुसार, सावन महीने की शिवरात्रि 15 जुलाई 2023 को शाम 8 बजकर 32 मिनट पर शुरू होगी जो 16 जुलाई 2023 को रात 10 बजकर 8 मिनट पर समाप्त होगी. बता दें, सावन मास की शिवरात्रि के दिन भोलेनाथ का जलाभिषेक 15 जुलाई को रात 8 बजकर 32 मिनट से 16 जुलाई को रात 10 बजे तक होगा. 


मासिक शिवरात्रि पर बन रहे ये योग
हिंदी पंचांग के अनुसार, इस बार सावन की शिवरात्रि पर ध्रुव और वृद्धि योग बन रहे हैं. ध्रुव योग 15 जुलाई को सुबह 8 बजकर 22 मिनट से 16 जुलाई को सुबह 8 बजकर 33 मिनट तक रहेगा, जबकि वृद्धि योग 14 जुलाई को सुबह 8 बजकर 28 मिनट पर शुरू होकर 15 जुलाई सुबह 8 बजकर 22 मिनट तक रहेगा. बता दें, इस दिन मृगशिरा नक्षत्र भी रहेगा. ऐसे में अगर आप इन योग में शिव जी की पूजा करते हैं तो आपको विशेष फल मिलेगा.


 


WATCH LIVE TV