अरविंदर सिंह/हमीरपुर: दुनियाभर में कुश्ती में भारत का नाम रौशन करने वाले पहलवान आज जंतर-मंतर पर धरना दिए बैठे हैं. यह सभी अपने ही संघ के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. इन पहलवानों ने 'भारतीय कुश्ती महासंघ' के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर महिला खिलाड़ियों का यौन शोषण करने, भ्रष्टाचार, फेडरेशन की मनमर्जी और सुविधाओं को लेकर भेदभाव करने के गंभीर आरोप लगाए हैं. कुश्ती के मैदान में उठा-पटक करने वाले इन पहलवानों की आंखों में प्रदर्शन के दौरान आंसू तक झलक गए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खिलाड़ी जानते हैं कि मोदी सरकार ने उनके लिए कितना काम किया
दंगल खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर अब केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर की प्रतिक्रिया सामने आई है. दरअसल अनुराग सिंह ठाकुर गुरुवार को हिमाचल दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने भारतीय कुश्ती संघ में मचे बवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में खेल और खिलाड़ियों के लिए इतना कार्य किया गया है जो पिछले 75 वर्षों में कभी नहीं हुआ. खिलाड़ी इस बात को भलीभांति जानते हैं कि मोदी सरकार ने खेल और खिलाड़ियो के लिए कितना और कैसा कार्य किया है.


ये भी पढ़ें- सीमेंट प्लांट विवाद मामले में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन का बयान, कहा सरकार का नहीं है कोई रोल


हिमाचल प्रदेश में बीजेपी की हार पर क्या बोले अनुराग?
वहीं, विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार के विषय पर उन्होंने कहा कि पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हो चुकी है. अब जल्द ही प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक होगी. विधानसभा चुनाव के नतीजों की इसी बैठक में चर्चा की जाएगी. 


प्रदेश में बंद पड़े सीमेंट प्लांट को लेकर राज्य सरकार से किया अनुरोध
इसके अलावा उन्होंने प्रदेश के दो बड़े सीमेंट प्लांट बंद होने पर कहा कि उनका राज्य सरकार से अनुरोध है कि इस विषय पर जल्द से जल्द कदम उठाएं. कंपनी के अधिकारियों और यूनियन के लोगों को साथ बैठकर इस विषय पर हल निकालना चाहिए. हजारों ट्रक ऑपरेटर ट्रक बंद करके खड़े हैं यहां उनके साथ अन्याय होना चाहिए. 


ये भी पढ़ें- Himachal Pradesh: सोलर लाइटों से जगमगाएगा रामपुर हरोली पुल, इन लोगों को मिलेगी सुविधा


सीएम सुक्खू से समाधान की लगाई गुहार
इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री और उद्योग मंत्री से आग्रह करते हुए कहा कि जल्द ही इस मामले पर यूनियन और कंपनी के अधिकारियों के साथ बैठक बुलाएं और मसले का समाधान करें. सीमेंट प्लांट बंद होने से प्रदेश की अर्थव्यवस्था को नुकसान हो रहा है. ट्रक ऑपरेटर और उनसे जुड़े परिवारों को भी नुकसान सहना पड़ रहा है.


WATCH LIVE TV