Pakistan vs Canada Match: आज टी 20 वर्ल्डकप के 22वें मुकाबले में पाकिस्तान की टक्कर कनाडा से होगी. यह मुकाबला न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समय के अनुसार रात आठ बजे शुरू होगा. पाकिस्तान के लिए ये मुकाबला करो या मरो वाला होगा क्योंकि इस टूर्नामेंट में कनाडा की तुलना में पाकिस्तान का प्रदर्शन बहुत खराब रहा है. पाकिस्तान को अपने पहले मुकाबले में संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उसके बाद भारत के खिलाफ खेले गए मैच में पाकिस्तान की टीम 120 रन भी चेस नहीं कर पाई. अब अगले राउंड में प्रवेश करने के लिए पाकिस्तान को आज का मुकाबला जीतना होगा. इसके अलावा पाकिस्तान को अपने ग्रुप में अन्य मैचों के नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा. 


Pakistan vs Canada Pitch Report
पिच की बात करें, तो नासाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच गेंदबाजों के हित में रही है. पाकिस्तान और कनाडा दोनों टीमें न्यूयॉर्क के इस ड्रॉप-इन पिच पर अपनी किस्मत आजमा चुकीं हैं. दिलचस्प बात तो ये है कि इस मैदान में हुए पिछले मुकाबलों में कनाडा को आयरलैंड के खिलाफ जीत मिली थी, जबकि पाकिस्तान को भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. 


Pakistan vs Canada Dream 11 Prediction: न्यूयॉर्क के इस कठिन पिच पर ये ड्रीम 11 टीम बेहतर प्रदर्शन कर सकती है.
मोहम्मद रिज़वान, बाबर आज़म (उपकप्तान) निकोलस किर्टन, फखर ज़मान , उस्मान खान, डिलन हेइलिगर, साद बिन ज़फ़र, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर , शाहीन अफरीदी (कप्तान), जेरेमी गॉर्डन


Pakistan Squads: 
मोहम्मद रिजवान (विकेट कीपर), बाबर आजम (कप्तान), उस्मान खान, नसीम शाह, फखर जमान, इमाद वसीम, मोहम्मद आमिर, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद, सैम अयूब, आजम खान, अब्बास अफरीदी. 


Canada Squads
साद बिन जफर (कप्तान), श्रेयस मोव्वा (विकेट कीपर),आरोन जॉनसन, नवनीत धालीवाल, ऋषिव राघव जोशी, दिलप्रीत बाजवा, निकोलस किर्टन, डिलन हेलिगर, कलीम सना, परगट सिंह, जेरेमी गॉर्डन, निखिल दत्ता, रेयान पठान, रविंदरपाल सिंह, जुनैद सिद्दीकी.
(Disclaimer: इस लेख में बताई गई प्लेइंग 11 टीम अनुमान के आधार पर है. हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं.)