SA vs BAN T20 World Cup 2024: टी-20 वर्ल्ड कप का 21वां मुकाबला ग्रुप डी में खेला जाएगा, जहां दक्षिण अफ्रीका की भिड़ंत बांग्लादेश से होगी. यह दिलचस्प मुकाबला न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगा. मुकाबला इसलिए दिलचस्प होने वाला है क्योंकि दोनों टीमें इस टूर्नामेंट में विजयी रही है. दक्षिण अफ्रीका ने  श्रीलंका के खिलाफ अपनी पहली जीत और नीदरलैंड्स के खिलाफ दूसरी दर्ज की थी. बांग्लादेश की बात करें, तो इन्हें भी पहली जीत श्रीलंका के खिलाफ ही मिली थी. दक्षिण अफ्रीका 4 अंक के साथ ग्रुप डी में पहले स्थान पर हैं. वहीं बांग्लादेश की टीम 2 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

South Africa vs Bangladesh Head to Head Records
टीम दक्षिण अफ्रीका का बांग्लादेश पर काफी दबदबा रहा है. 2007 से अब तक दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच कुल 8 मैच खेले गए हैं, जिसमें से दक्षिण अफ्रीका टीम को सभी मुकाबलों में जीत हासिल हुई है. एक तरफ जहां दक्षिण अफ्रीका अपने इस दबदबे को कायम रखना चाहेगी. वहीं दूसरी तरफ बांग्लादेश टीम अपनी पहली जीत के इंतजार में होगी.   


South Africa vs Bangladesh Pitch Report 
पिच की बात करें तो नासाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की ड्रॉप-इन पिच केवल बॉलरों के पक्ष में रही हैं. इस पिच पर बल्लेबाजों को काफी मुश्किलों को सामना करना पड़ा है. इस पिच पर 100 के पार भी अंक ले जाना बहुत कठिन है. भारत और पाकिस्तान के बीच हुए कल के मुकाबले में भारतीय टीम केवल 119 रन ही बना पाई थी. 


South Africa vs Bangladesh Dream 11 Prediction 
नासाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के ड्रॉप-इन पिच पर ये ड्रीम 11 टीम बेहतर प्रदर्शन कर सकती है.
कप्तानः हेनरिक क्लासेन 
उप-कप्तानः मार्को जानसेन
विकेटकीपरः हेनरिक क्लासेन
बल्लेबाज: ट्रिस्टन स्टब्स
ऑलराउंडरः शाकिब अल हसन, रिशाद हुसैन, माकों जानसेन
गेंदबाजः तस्कीन अहमद, केशन महराज, मुस्तफिजुर रहमान, कागिसो रबाडा, एनरिक नोखिया, रयान रिकेल्टन.


Bangladesh Squads
नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), लिटन दास, तस्कीन अहमद, सौम्या सरकार, तंजीद हसन तमीम, शाकिब अल हसन, महमूद उल्लाह रियाद, तौहीद हृदय, जैकर अली अनिक, तनवीर इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान,शाक महेदी हसन, रिशाद हुसैन, शोरीफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब.


South Africa Squads
एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएट्जी, क्विंटन डी कॉक, एनरिक नोर्टजे, ब्योर्न फोटुइन, माकों जेनसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज,रीजा हेंड्रिक्स, डेविड मिलर, एनरिक नोर्टजे, कागिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स.
(Disclaimer: इस लेख में बताई गई प्लेइंग 11 टीम अनुमान के आधार पर है. हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं.)