Champions Trophy 2025: भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम की घोषणा नहीं की है. उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज भी खेलनी है. ऐसे में जल्द ही इन दोनों की टीम का ऐलान किया जा सकता है. टीम इंडिया मोहम्मद शमी को वापसी का मौका दे सकती है. शमी चोट के कारण लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर हैं . लेकिन हाल ही में उन्होंने गेंदबाजी करते हुए एक वीडियो भी शेयर किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शमी ने भारत के लिए अपना आखिरी वनडे मैच नवंबर 2023 में खेला था. वहीं, आखिरी टेस्ट भी 2023 में खेला गया था. तब से वे वापस नहीं लौट पाए हैं. हालांकि, शमी ने हाल ही में घरेलू क्रिकेट खेला था. लेकिन पैर की समस्या के कारण दोबारा ब्रेक लेना पड़ा. शमी ने नेशनल क्रिकेट अकादमी में काफी समय बिताया. अब उन्होंने अपनी वापसी को लेकर अपडेट दिया है.



चैंपियंस ट्रॉफी में खेल सकते हैं शमी 
शमी ने मंगलवार को एक्स पर एक वीडियो शेयर किया. इसमें वह गेंदबाजी करते नजर आ रहे हैं. शमी ने नेट पर खूब पसीना बहाया. शमी ने कैप्शन में लिखा, 'गति और जुनून, पूरी दुनिया पर कब्ज़ा करने के लिए तैयार शमी ने कैप्शन के जरिए संकेत दिया कि वह पूरी तरह से फिट हैं और चयन के लिए उपलब्ध हैं. हालांकि, इस संबंध में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.


ऐसा था शमी का रिकॉर्ड
शमी घरेलू क्रिकेट में बंगाल के लिए खेलते हैं. उन्होंने मध्य प्रदेश, बिहार, बड़ौदा और चंडीगढ़ के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने राजस्थान के खिलाफ सिर्फ 26 रन देकर 3 विकेट लिए. हैदराबाद के खिलाफ मैच में उन्होंने 3 विकेट लिए. हालाँकि, यह एक टी20 मैच था.