देवेंद्र शर्मा/बरनाला: जानलेवा चाइना डोर के खिलाफ बरनाला के लोग जागरूक हो रहे हैं. बरनाला पुलिस प्रशासन व शहर के बुद्धिजीवी समाजसेवियों द्वारा स्कूली बच्चों को लेकर चाइना डोर के खिलाफ एक जागृति रैली निकाली गई. रैली के दौरान बच्चों और शहरवासियों ने शहर के मुख्य बाजार में चाइना डोर के खिलाफ शपथ भी ली. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बच्चों ने ली स्वदेशी अपनाने की शपथ
इस अवसर पर व्यापार मंडल बरनाला ने बताया कि वह इस बार चाइना डोर के खिलाफ घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करेंगे ताकि इस जानलेवा डोर के इस्तेमाल से होने वाली दर्दनाक दुर्घटनाओं से बचा जा सके. वहीं, पुलिस प्रशासन ने भी इस चाइना डोर के इस्तेमाल खिलाफ शहरवासियों से अपील की और जो लोग यह डोर बेच रहे हैं उन विक्रेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी. इस दौरान स्कूल के बच्चों ने भी शपथ लेते हुए कहा कि वह चाइना डोर के इस्तेमाल से बचेंगे और स्वदेशी डोर का इस्तेमाल करेंगे.


ये भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश में 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान राहुल गांधी ने BJP पर किया कड़ा प्रहार


बैन होने के बावजूद धड़ल्ले से बिक रही चाइना डोर
इसमें कोई दो राय नहीं कि आज चाइना डोर की वजह से आए दिन जानलेवा दुर्घटनाएं हो रही हैं. राह चलते लोग कब इस डोर का शिकार हो जाते हैं पता ही नहीं चलता है. इस चाइना डोर की वजह से कई लोगों की जान जान तक जा चुकी है, लेकिन फिर भी यह जानलेवा चाइना डोर बाजारों में धड़ल्ले से बिक रही है. 


बता दें, हाल ही में मकर संक्रांति को देखते हुए कई जगहों पर चाइनीज मांझे की बिक्री पर बैन लगा दिया गया था. इसके बावजूद लोगों ने बाजारों में धड़ल्ले से इसकी बिक्री की.


ये भी पढ़ें- Himachal Pradesh: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर हमीरपुर के स्टूडेंट्स को गिफ्ट करेंगे स्कूल बैग कम स्टडी टेबल


1. अब ऐसे में ध्यान देने वाली बात यह है कि अगर आप पतंग उड़ाने के लिए मांझे का इस्तेमाल करते हैं तो आप घरेलू मांझा खरीदें. 
2. पतंग उड़ाते वक्त सावधानी बरतें. ऐसा इसलिए क्योंकि न सिर्फ चाइनीज मांझा बल्कि कई बार सामान्य मांझा भी जानलेवा साबित हो सकता है. 
3. अगर पतंग उड़ाते वक्त मांझा कहीं फंस जाता है तो उसे खींचने की कोशिश न करें. ऐसा करना आपके लिए हानिकारक साबित हो सकता है. 
4.  पतंग उड़ाते वक्त सुरक्षित स्थान पर खड़े हों. ऐसी जगह भूलकर भी खड़े न हों जहां से आपको खतरा हो या अगर मांझा कहीं फंस जाए तो उसे निकालते वक्त उसे साथ न उलझ जाएं. 


WATCH LIVE TV