Delhi NCR Weather Update: मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में तीन दिनों तक बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, एनसीआर के लोगों को 27 और 28 दिसंबर को तेज बारिश और तेज हवा का सामना करना पड़ सकता है. इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में ज्यादा गिरावट देखने को नहीं मिलेगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बारिश के बाद लोगों को घने कोहरे और तापमान में गिरावट का सामना करना पड़ेगा. मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए अलर्ट के मुताबिक, 27 और 28 दिसंबर को तूफान के साथ तेज बारिश हो सकती है. 
मौसम विभाग ने बताया कि उस दौरान न्यूनतम तापमान भी तकरीबन 3 से 4 डिग्री बढ़ जाएगा. इसके बाद वह 11 डिग्री पर पहुंच जाएगा जबकि अधिकतम तापमान 23 डिग्री बने रहने की संभावना है.


वहीं, 29 से 31 दिसंबर तक घना कोहरा छाया रहेगा और इस दौरान एक बार फिर अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. मौसम विभाग के मुताबिक 29 दिसंबर को घना कोहरा छाया रहेगा. इस दौरान अधिकतम तापमान 21 और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री रहने की संभावना है. वहीं, 30 दिसंबर को भी घना कोहरा छाया रहेगा. हालांकि, इस दिन अधिकतम तापमान 22 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री रहने की संभावना है.


दून में एक दिवसीय दौर पर डिप्टी CM मुकेश अग्निहोत्री ने पेयजल और सिंचाई की कई योजनाओं का किया शिलान्यास


साल के अंतिम दिन यानी 31 दिसंबर को घने कोहरे की संभावना जताई गई है. इस दिन अधिकतम तापमान 22 डिग्री रहने और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री तक रह सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, पहाड़ों पर हो रही लगातार बर्फबारी और पश्चिमी विक्षोभ के चलते ही मैदानी इलाकों में भी लोगों को ठिठुरन भरी सर्दी का सामना करना पड़ेगा. 


रिपोर्ट- आईएएनएस