अरविंदर सिंह/हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला में केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर (Anurag Singh Thakur) की अध्यक्षता में दिशा बैठक (DISHA meeting) का आयोजन किया गया, जिसमें उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा जारी विकासात्मक योजनाओं के बारे में अधिकारियों से जानकारी हासिल की. इस दौरान उन्होंने कहा कि हर 3 महीने बाद दिशा मीटिंग का आयोजन किया जाता है, जिसमें अधिकारियों से विकासात्मक योजनाओं के बारे में जानकारी ली जाती है और यह जाना जाता है कि विकासात्मक योजनाओं का प्रारूप क्या है? 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनुराग सिंह ठाकुर ने दी जानकारी
अनुराग सिंह ठाकुर ने बताया कि अधिकारियों ने हमीरपुर में बेहतरीन काम किया है और विकासात्मक योजनाओं को अमलीजामा पहनाने के लिए अच्छा प्रयास किया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो विकासात्मक योजनाएं लंबित पड़ी हैं उन्हें जल्द पूरा करने के लिए भी अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए हैं ताकि जल्द से जल्द इन कामों को पूरा कर लिया जाए और जनता को इनका लाभ मिल सके. इसके अलावा उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज हमीरपुर का काम जून माह तक पूरा हो जाएगा, जिससे लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी.


ये भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश में ट्रक ऑपरेटर्स की मांगे पूरी न होने पर हो सकता है प्रदेश व्यापी आंदोलन


राहुल गांधी के बयान पर किया पलटवार
वहीं, हिमाचल प्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी द्वारा दिए बयान पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि सदन में अध्यक्ष द्वारा सभी को बोलने का मौका दिया जाता है. राहुल गांधी लोकसभा स्पीकर पर सीधे आरोप लगा रहे हैं जो कि गलत है. कांग्रेस के गिने-चुने ही सांसद हैं. ऐसे में राहुल गांधी को सदन में बोलने का अधिक समय दिया जाता है.


ये भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश में ट्रक ऑपरेटर्स की मांगे पूरी न होने पर हो सकता है प्रदेश व्यापी आंदोलन


राहुल गांधी के इस बयान पर किया पलटवार
बता दें, 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान राहुल गांधी ने बीजेपी पर तंस कसते हुए कहा था कि देश में 3-4 लोगों के लिए पूरी सरकार चलाई जा रही है. जो भी होता है वह उन लोगों के लिए होता है. हमारे किसान, मजदूर और युवाओं के लिए कुछ भी नहीं किया जाता. भारत की सरकार जो भी करती है वह भारत के 2-3 सबसे बड़े अरबपतियों की मदद करने के लिए करती है. इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि हमने अपने मुद्दे संसद में उठाने की कोशिश की है, लेकिन वहां उन्हें मुद्दे उठाने नहीं दिए गए. भारत की संस्थाओं जैसे न्यायपालिका, प्रेस के जरिए भी अपनी बात नहीं उठा सकते, क्योंकि सब पर RSS-BJP का दबाव है. इसलिए हमने यह यात्रा निकाली है. 


WATCH LIVE TV