high heels fesion: अगर आपको भी होती है हाई-हील पहनने में दिक्कत, तो फॉलों करें ये टिप्स
हाई-हील एक ऐसी चीज है, जिसे रोजाना नहीं पहना जा सकता. इन्हें या तो किसी मैरिज फंक्शन में पहना जा सकता है या फिर किसी स्पेशल ओकेजन पर. हाई-हील को लेकर रेगुलेरिटी न होने और कभी-कभी हाई-हील पहनने पर पैरों में दर्द और खिंचाव हो सकता है.
नई दिल्ली: आज के बदलते लाइफ स्टाइल (lifestyle) में लड़कियां कई तरह के कलेक्शन्स फॉलो करती हैं. पार्टी और ऑफिस में खुद को अलग प्रेजेंट करने के लिए लड़कियां कई तरह की ड्रेस और मेकअप का इस्तेमाल करती हैं, लेकिन एक चीज ऐसी भी जो आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाती है और वो हैं आपकी हाई-हील्स. जी हां एक अच्छी पर्सनेलिटी में हाई-हील्स भी अहम भूमिका निभाती हैं.
ये भी पढ़ें- PM Kisan Yojna: इस तारीख को आ सकती 11वीं किस्त, लाभ लेने के लिए ये काम करना जरूरी
हाई-हील्स लड़कियों के लिए केवल फैशन ही नहीं बल्कि उनका कॉन्फीडेंट बूस्टर भी है, लेकिन रुटीन में हाई-हील्स पहनना सभी के लिए पॉसिबल भी नहीं है. कई लड़िकयों के लिए ये एक बड़ा टास्क है. कुछ लड़कियां चाहकर भी हाई-हील्स नहीं पहन पाती हैं. अगर आपको हाई हील पहनने में मुश्किल होती है तो आज हम आपको कुछ ऐसे आइडियाज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनसे आप रोजाना हाई-हील्स को कैरी कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- वीडियो में देखें एक्टर उत्तर कुमार की सीरीज 'लालू' की मेकिंग के कुछ मजेदार पल
हील्स खरीदते वक्त इस बात पर दें खास ध्यान
हाई-हील एक ऐसी चीज है, जिसे रोजाना नहीं पहना जा सकता. इन्हें या तो किसी मैरिज फंक्शन में पहना जा सकता है या फिर किसी स्पेशल ओकेजन पर. हाई-हील को लेकर रेगुलेरिटी न होने और कभी-कभी हाई-हील पहनने पर पैरों में दर्द और खिंचाव हो सकता है. इस वजह से लड़कियां हाई हील को इगनोर करने लगती हैं, लेकिन इस सब से बचने के लिए आपको हील्स खरीदने से पहले उनके साइज पर ध्यान देने की जरूरत है. साथ ही साथ किसी अच्छे ब्रैंड की कलेक्शन पर भी ध्यान देना चाहिए.
ये भी पढ़ें- Urfi Javed का हॉट लुक देख मौलाना ने की ऐसी हरकत, बैकलेस बलाउज में लग रहीं हॉट
ब्लॉक हील्स से करें शुरुआत
इसके अलावा अगर आपको हील पहनने पर पैरों में दर्द होता है तो इस दौरान आप अपने पैरों की सिकाई करें. वहीं, अगर आपको हाई-हील पहनने की आदत (habbit) नहीं है तो आप समय-समय पर इसकी प्रैक्टिस करें. इसके साथ ही हाई हील्स पहनने की आदत डालने के लिए आप ब्लॉक हील्स पहनना शुरू कर दें. ये काफी कंफर्टेबल होती हैं. अगर आप पहली बार हील पहन रही हैं तो पेंसिल पहनना जोखिमभरा हो सकता है. ध्यान रखने वाली बात ये है कि आप हील्स पहनते वक्त अंगूठे के बजाए एड़ी पर जोर दें.
ये भी पढ़ें- उत्तर कुमार की सीरीज लालू मचा रही धमाल, एक हफ्ते में आए 18 मिलियन से ज्यादा व्यूज
पम्प्स का भी कर सकती हैं इस्तेमाल
वहीं आप हील पहनने के लिए पम्प्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आप हील पहनने की शुरुआत में पम्प्स पहनती हैं तो यह आपके लिए काफी कंफर्टेबल होगा. ये इन दिनों काफी ट्रेंड में भी हैं. ये कंफर्टेबल होने के साथ-साथ स्टाइलिश भी लगते हैं. कभी भी हील्स पहनने की शुरुआत 2-3 इंच लंबी हील से करनी चाहिए. जब आपको इसकी आदत हो जाए तो आप 4-5 इंच लंबी हील भी पहन सकती हैं.
WATCH LIVE TV