Himachal Chunav: मां चिंतपूर्णी की किस पर होगी कृपा, विधानसभा चुनाव 2022 में किसके हाथ लगेगी सत्ता
Himachal Assembly election 2022: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच हम आपको बता रहे हैं प्रदेश की एक-एक विधानसभा सीट का इतिहास और यहां का चुनावी समीकरण. आज हम बात करेंगे हिमाचल के विश्वविख्यात तीर्थ स्ठल मां चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के बारे में...
Chintpurni Vidhan Sabha Seat: पहाड़ी राज्य हिमाचल को टूरिज्म के लिए जाना है. यहां की खूबसूरती सभी को अपनी ओर आकर्षित कर लेती है. हिमाचल को देवी-देवताओं की भूमि भी कहा जाता है. यहां ऐसे कई धाम हैं जिनकी विश्वभर में मान्यता है इन्हीं में से एक है हिमाचल प्रदेश का मां चिंतपूर्णी मंदिर, जो विश्वविख्यात है. इस मंदिर का इतिहास काफी पुराना और दिलचस्प है, ठीक वैसे ही इस विधानसभा सीट का इतिहास और राजनीतिक समीकरण भी बेहद दिलचस्प है. हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच इस खबर में हम आपको बता रहे हैं चिंतपूर्णी विधानसभा सीट के बारे में...
ये भी पढ़ें- Dalhousie Vidhansabha: हिमाचल की एक ऐसी सीट जहां कभी नहीं हो सकी BJP की जीत
क्या है राजनीतिक समीकरण?
बता दें, चिंतपूर्णी विधानसभा सीट जिला ऊना के अंतर्गत आती है. यहां फिलहाल बीजेपी काबिज है. इस क्षेत्र से 2017 विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के बलवीर सिंह को जीत हासिल हुई थी. उन्होंने राष्ट्रीय कांग्रेस के कुलदीप कुमार को 8,579 वोटों के मार्जिन से हराया था.
ये भी पढे़ं- Himachal Chunav: इस विधानसभा क्षेत्र में ज्यादातर युवा हैं सैनिक, जानें क्या है चुनावी गणित?
कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर
साल पार्टी विजेता मतदान प्रतिशत
1972 कांग्रेस ओंकर चंद ------
1977 जेएनपी हंस राज 52.2 प्रतिशत
1982 कांग्रेस हंस राज आक्रोट 63.7 प्रतिशत
1985 कांग्रेस गणेश दत्त 63.3 प्रतिशत
1990 बीजेपी सुषमा शर्मा 61.7 प्रतिशत
ये भी पढ़ें- Himachal Chunav: बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य की समस्या से जूझ रहा बंजार विधानसभा क्षेत्र, जानें क्या है राजनीतिक समीकरण
1993 आईएनडी हरि दत्त 66.9 प्रतिशत
1998 बीजेपी प्रवीण शर्मा 69.5 प्रतिशत
2003 कांग्रेस राकेश कालिया 74.7 प्रतिशत
2007 कांग्रेस राकेश कालिया 71.8 प्रतिशत
2012 कांग्रेस कुलदीप कुमार 68.7 प्रतिशत
2017 बीजेपी बलवीर सिंह 57 प्रतिशत
WATCH LIVE TV