Live: डलहौजी विधानसभा क्षेत्र में हुआ लैंडस्लाइड, रास्ता हुआ बंद

पंजाब हिमाचल की राजनीति से जुड़ी हर छोटी बड़ी खबर जानने के लिए आप जुड़े रहें जी पंजाब हिमाचल के साथ. यहां मिलेगा आपको हर खबर का ताजा अपडेट.

LIVE पंजाब हिमाचल समाचार 29 July 2022: पंजाब हिमाचल की राजनीति से जुड़ी हर छोटी बड़ी खबर जानने के लिए आप जुड़े रहें जी पंजाब हिमाचल के साथ. यहां मिलेगा आपको हर खबर का ताजा अपडेट.  

नवीनतम अद्यतन

  • Commonwealth Games: हिमाचल की बेटी ने कॉमनवेल्थ में किया दमदार प्रदर्शन
    हिमाचल की बेटी ने कॉमनवेल्थ में  बेहतरीन प्रदर्शन किया है. मैच में भारतीय गेंदबाज रेणुका सिंह ने 4 ओवर में 18 रन देकर टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज को आउट कर दिया.

  • हिमाचल में कोरोना को लेकर निर्देश जारी
    हिमाचल प्रदेश में कोविड के बढ़ते मामलों के चलते एहतियातन. हिमाचल सरकार ने तमाम शिक्षण संस्थानों, सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों के लिए आदेश जारी किए. जिसके तहत अब मास्क पहनना होगा अनिवार्य. 

  • कैनेडेयिन रैपर ड्रैक ने मूसेवाला को किया याद
    पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के कत्ल को 2 महीने बीतने के बाद भी फैन उन्हें भूल नहीं पा रहे हैं. कैनेडेयिन रैपर ड्रैक ने मूसेवाला को याद किया. उन्होंने टोरंटों में लाइव शो के दौरान मूसेवाला की फोटो वाली टी-शर्ट पहनकर पहुंचे. जिसमें मूसेवाला के जन्म और मौत का साल भी लिखा हुआ था. ड्रैक ने पहले भी रेडियो शो के दौरान मूसेवाला के 2 गीत बजाकर उन्हें याद किया था. बता दें, मूसेवाला का 29 मई को मानसा के जवाहर के गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी. 

     

  • विंग कमांडर मोहित राणा के निधन पर सीएम जयराम ठाकुर ने जताया शोक
    मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के लिए दुख समाचार है कि विंग कमांडर मोहित की विमान हादसे में मृत्यु हई है उनके प्रति श्रद्वाजंलि अर्पित करते हैं और ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उनके परिवार को दुख सहन की शक्ति दे.  हिमाचल प्रदेश हमेशा ही देश के लिए बलिदान देने के लिए आगे रहा है. 

  • बारिश ने मचाई आफात
    पिछले 2 दिन से लगातार हो रही तेज बारिश के कारण पठानकोट के भोआ के कस्बा तारागढ़ में लोगों के घरों में पानी पहुंचा. प्रशासन की ओर से रेस्क्यू कर लोगों को बाहर  निकाला जा रहा. 

  • प्रदेश सरकार 1500 करोड़ का लेगी कर्ज
    शिमला में 1500 करोड़ का कर्ज लेगी प्रदेश सरकार. बताया जा रहा है कि विकासात्मक कार्यों को गति देने के लिए सरकार ये कर्ज लेगी. इसके लिए वित् विभाग ने कर्ज लेने की अधिसूचना भी जारी कर दी है. 3 अगस्त को सरकार के खाते में आएगी यह राशी. 

     

  • मिंजर मेले में दुकानदार वसूल रहे अधिक दाम
    चंबा के ऐतिहासिक चौगान में इन दिनों मिंजर मेले का आयोजन किया गया है. गौरतलब है कि कोरोना महिमारी के बाद तीन वर्षों बाद पूर्ण रूप से मेले का आयोजन किया जा रहा है. ऐसे में लोग दूर-दूर से मेले मे खरीदारी करने के लिए पंहुच रहें.  जहां मेला ग्राउंड मे लगी खाने पीने की दुकानों में दुकान संचालकों खाने की चीजों के अधिक दाम वसूले रहे हैं. जिसके कारण लोगों में रोष है. 

  • आप पार्टी ने बढ़ती महंगाई और चीजों पर GST लगाए जाने को लेकर किया प्रदर्शन
    आप पार्टी ने बढ़ती महंगाई और डेली नीड्स की चीज़ों पर GST लगाए जाने को लेकर अनोखा विरोध प्रदर्शन किया है. कार्यकर्ताओं ने गैस सिलेंडर पर आलू की माला बनाकर सड़क पर जाम किया. 

  • डलहौजी विधानसभा क्षेत्र में हुआ लैंडस्लाइड
    तेज बारिश के चलते डलहौजी विधानसभा क्षेत्र में लैंडस्लाइड हो गया, जिसकी वजह से बाथरी सुंडला लगेरा मार्ग पर चट्टाने और मलबा गिरने से यह रास्ता पूरी तरह बंद हो गया है. पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिशासी अभियंता दीपक महाजन ने बताया की विभाग ने सड़क मार्ग बहाल करने के लिए तुरंत दो जेसीबी भेज दी है. उन्होंने बताया कि चट्टाने और मलवा अभी भी गिर रहा है. 

  • मां चिंतपूर्णी मंदिर के बाहर धारा 144 लागू
    हिंदू धर्म के 52 शक्तिपीठों में से एक मां चिंतपूर्णी मंदिर में शुक्रवार से श्रावण मास का मेला शुरू हो गया है. 9 दिनों तक चलने वाला यह मेला 6 अगस्त तक चलेगा. ऐसे में यहां कोविड सुरक्षा के मद्देनजर खुले में लंगर पर प्रतिबंध लगाया गया है. इसके अलावा इस पूरे क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी गई है.

  • हिमाचल में बड़ा सड़क हादसा
    हिमाचल प्रदेश में बड़ा सड़क हादसा हो गया. जहां एचआरटीसी सहित 2 बसें हादसे का शिकार हो गईं. इस दौरान करीब 25 लोग घायल हो गए. 

  • होशियारपुर में बड़ा सड़क हादसा
    होशियारपुर के दसूहा के पास एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. जहां एक निजी स्कूल की बस को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. बताया जा रहा है कि बस में करीब 40 बच्चे मौजूद थे. हादसे में बस का सुपरवाइजर और दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जालंधर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

  • रात 9 बजे हुआ विमान क्रैश
    गुरुवार रात बाड़मेर जिले के बायतु थाना क्षेत्र के भीमडा गांव सरहद में वायु सेना का मिग-21 अचानक क्रश हो गया. हादसे में प्लेन में मौजूद दोनों पायलट शहीद हो गए. हादसे की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन और वायुसेना के अधिकारी मौके पर पहुंच, जिसके बाद पूरे इलाके को सीज कर दिया गया.  

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link