लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण के मतदान चल रहे है इसी बीच एक बड़ी दुखद खबर सामने आ रही है.  बिहार की पांच संसद सीटों  मुंगेर, बेगूसराय, समस्तीपुर ,दरभंगा और उजियारपुर में वोटिंग चल रही है.  मतदान से पहले ड्यूटी पर तैनात एक पोलिंग अधिकारी की हार्ट अटैक से मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि वोटिंग शुरू होने से पहले पोलिंग अधिकारी ओंकार चौधरी की अचानक तबियत खराब हो गई. जल्दी ही उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनकी मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 लोकसभा चुनाव के चौथे चरण की वोटिंग में बिहार में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है. तकरीबन 95.83 लाख मतदाता वोट डालेंगे 55 उम्मीदवारों का भविष्य तय करने के लिए. कुल 9,447 मतदान केंद्र वोटिंग के लिए बनाए गए हैं. 


इसके साथ साथ आंध्र प्रदेश की 175 और ओडिशा की 28 विधानसभा सीटों पर भी मतदान चल रहा है. इसको देखते हुए सुरक्षा के भी कड़े प्रावधान किये गए है.