Maharashtra CM: महाराष्ट्र को अगला मुख्यमंत्री 5 दिसंबर को मिल जाएगा. मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां आजाद मैदान में चल रही हैं. वहीं, भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया है. बुधवार को भाजपा विधायक दल की बैठक हुई. जिसमें देवेंद्र फडणवीस का नाम सामने आया है. 



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें, इस बैठक में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को केंद्रीय पर्यवेक्षक बनाकर भेजा गया है. विधायक दल की बैठक से पहले भाजपा विधायकों ने कहा है कि सभी विधायकों का समर्थन देवेंद्र फडणवीस के साथ है. 


भाजपा से नवनिर्वाचित विधायक प्रवीण वसंतराव तायडे ने कहा है कि हम मुख्यमंत्री पद के लिए देवेंद्र फडणवीस को चुन रहे हैं. वह ऐसे नेता हैं जो महाराष्ट्र में सकारात्मक बदलाव और बेहतरी ला सकते हैंय देवेंद्र फडणवीस पहली पसंद हैं। सभी को साथ में लेकर चलते हैं.  उन्हें पांच साल सरकार चलाने का अनुभव है. वहीं, एकनाथ शिंदे नाराज नहीं हैं. मैं उनके बारे में नहीं बोल सकता हूं लेकिन, वह बीमार चल रहे हैं.


भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक रवि राजा ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री होंगे. वह जल्द ही शपथ लेंगे. पूरी पार्टी इस फैसले का समर्थन करती है. महाराष्ट्र को आगे की प्रगति के लिए देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व की जरूरत है. एकनाथ शिंदे और अजित पवार डिप्टी सीएम के तौर पर काम करेंगे. जब देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री होते हुए पिछली सरकार में डिप्टी सीएम का पद महाराष्ट्र की जनता की हित के लिए स्वीकारा था. राजनीति में ऊपर नीचे होता है. इस बार भी ऐसा ही होगा. 


साथ ही भाजपा से नवनिर्वाचित विधायक भीमराव केराम ने कहा है कि 2014 से 2019 तक देवेंद्र फडणवीस ने प्रभावी ढंग से सरकार का संचालन किया. अधिकांश विधायकों की राय देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र का सीएम बनाने की है. भाजपा नेता कुमार एलानी ने कहा है कि देवेंद्र फडणवीस एक महान नेता हैं और उनकी वजह से ही महाराष्ट्र में इतने विधायक चुने गए हैं. उनकी मेहनत, ताकत और पार्टी के लिए उनका योगदान बहुत महत्वपूर्ण है. हम सभी चाहते हैं कि देवेंद्र फडणवीस ही नेता बनें. यह मेरी राय है, हालांकि हर किसी की अपनी राय होती है. 


रिपोर्ट- आईएएनएस