शिव शर्मा/चंबा: हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में इन दिनों मिंजर मेला लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. कोरोना काल के दो साल बीत जाने के बाद भी यह मेला लोगों को खूब पसंद आ रहा है. इस ऐतिहासिक मेले में दूर-दूर के गांव के लोग भी घूमने आ रहे हैं. सरकारी विभागों की ओर से लगाई गई कई तरह की प्रदर्शनी इस मिंजर मेले की शोभा बढ़ा रही हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं, कृषि विभाग और उधान विभाग की ओर से किसानों और बागवानों के उत्थान के लिए लगाई गई प्रस्तुत प्रदर्शनी किसानों के लिए सबसे अधिक आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. इसके साथ ही मेले में यह भी बताया जा रहा है कि कई तरह के उत्तम किस्म के बीजों के अलावा किसानों को खेतीबाड़ी से और कितना लाभ मिल सकता है. किसानों और आम आदमी को इसकी तमाम जानकारी दी जाती है. 


किसानों की आय बढ़ाने के लिए लगाई गई प्रदर्शनी
रिमझिम बारिश के बीच चल रहा चंबा का ऐतिहासिक मिंजर मेला जो कि छोटे बड़े लोगों के लिए खुशियों की सौगात लेकर आया है. बता दें, इस मेले में खेलकूद प्रतियोगिताओं के साथ कई तरह की प्रदर्शनियां लगाई गई हैं. यह प्रदर्शनियां खासकर ग्रामीण किसानों और बागवानों की आय के स्त्रोतों के लिए लगाई गई हैं, जिसका किसान और बागवान खूब लाभ उठा रहे हैं. 


ये भी पढ़ें- Draupadi Murmu: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के शपथ ग्रहण समारोह की एक-एक तस्वीर देखें यहां


अब आसानी से हो जाती है खेती
प्रदर्शनी में पहुंचे किसानों ने बताया कि इस प्रदर्शनी से सभी किसानों को काफी लाभ मिल रहा है. उन्होंने बताया कि पुराने जमाने में खेतीबाड़ी करने में काफी समय लगता था, लेकिन आज के इस नए युग में मशीनों से किसानों को काफी सहायता मिल रही है. लोग कम समय में ही अपनी खेतीबाड़ी का काम करके फ्री हो जाते हैं. उन्होंने बताया कि सरकार जिस तरह से किसानों के उत्थान के लिए अग्रसर है निसंदेह इससे किसानों की आय काफी बढ़ेगी. 


ऐसे बढ़ेगी किसानों की आय
इस मौके पर कृषि विभाग के उपनिदेशक कुलदीप धीमान ने कहा कि मिंजर मेले के दौरान कृषि विभाग ने जो प्रदर्शनी लगाई गई हैं उसमे विभाग ने प्रयास किया है कि किसानों की आय को बढ़ाने पर जोर जाए. उन्होंने कहा कि किसान आय को तीन तरह से बढ़ा सकते हैं. किसान प्राकृतिक खेती करें, जो किसान खेती कर रहे हैं उसे सुरक्षित करें और पैदावार को बढ़ाएं. इसके अलावा अपनी किसी भी फसल की अच्छी तरह मार्केटिंग करें. इससे किसानों को बहुत फायदा मिलेगा. 


WATCH LIVE TV