Himachal Pradesh के इस स्कूल की हालात देख आप भी रह जाएंगे दंग

ज्ञान प्रकाश/पांवटा साहिब: शिलाई क्षेत्र की उच्च माध्यमिक पाठशाला कोटा पाब के विद्यार्थी डर के साए में पढ़ने को मजबूर हैं. स्कूल की इमारत जगह-जगह से दरक कर टूटना शुरू हो गई है, जबकि स्कूल का ग्राउंड सुरक्षा दीवार गिरने की वजह से टूट गया है.

पूनम May 22, 2023, 16:09 PM IST
1/7

स्कूल के प्रधानाचार्य ने बताया कि स्कूल प्रशासन कमरों के निर्माण के लिए लंबे समय से शिक्षा विभाग से गुहार लगा रहा है, लेकिन स्थानीय प्रशासन और शिक्षा विभाग 8 साल बाद भी कमरों का निर्माण पूरा नहीं करवा पाया है. 

2/7

वहीं, स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों का कहना है कि उन्हें क्लास में पढ़ाई करते वक्त हमेशा डर लगा रहता है. 

3/7

टूटती दीवारें और उखड़ते दरवाजे-खिड़कियां शिक्षा के मंदिर कहे जाने वाले उच्च माध्यमिक पाठशाला कोटा पाब की पहचान बन चुके हैं. 

4/7

स्कूल की हालात बद से बदतर हो गई है. स्कूल की दीवारें टूटने लगी हैं. छत का प्लास्टर उखड़ने लगा है, जिसकी वजह से छत की सरिया भी नजर आने लगी हैं.

5/7

इतना ही नहीं पाठशाला का बरामदा भी दरक कर टूट गया है. ऐसे में यहां से बच्चों के गिरने का खतरा बना रहता है. 

6/7

इस स्कूल के दूसरी तरफ कुछ नए कमरे भी बनाए गए हैं, लेकिन उन पर 2015 के बाद से लेकर अभी छत भी नहीं पड़ी है. 

 

7/7

टूटती दीवारें और उखड़ते दरवाजे-खिड़कियां शिक्षा के मंदिर कहे जाने वाले उच्च माध्यमिक पाठशाला कोटा पाब की पहचान बन चुके हैं. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link