Home Decor Ideas: अपने घर को एस्थेटिक लुक देने और पॉजिटिव माहौल बनाए रखने के लिए लगाएं ये पर्दे

पर्दे घर की खूबसूरती को बढ़ाते हैं और कमरे में रंग, पैटर्न और टेक्सचर की छटा बिखेरते हैं. पर्दे बाहर से आने वाली गंदगी को घर में आने से भी रोकते हैं. कुछ खूबसूरत और लेटेस्ट डिजाइनों के पर्दों से आप भी अपने घर को सजा सकते हैं.

ਮਨਪ੍ਰੀਤ ਸਿੰਘ Jan 03, 2025, 16:41 PM IST
1/6

Transparent curtains

ब्लॉक आउट पर्दों की अपेक्षा शीयर पर्दे आपके कमरे में अधिक रोशनी आने देते हैं. इनकी पारदर्शिता रोमांटिक, नरम और हवादार माहौल बनाती है. जो लिविंग और बेड रुम के लिए जरुरी है. 

2/6

Pinch Pleated

इन पर्दों की सबसे बड़ी खासियत है कि ये छोटी जगह को भी बड़ा दिखाने में मदद करते हैं और बेहद खूबसूरत लगते हैं. आजकल इन डिजाइन के पर्दे लगाने का ट्रेंड काफी तेजी से बढ़ रहा है. 

 

3/6

Eyelet Look

रिंग वाले आइलेट पर्दे लगाने में आसान होते हैं और रॉड पर आसानी से फिसलते हैं. ये कमरे को क्लासी लुक देते है साथ ही समान रुप से प्लीटेड लहरें बनाते हैं. इन पर्दों के बेड रुम और लिविंग रुम लगाया जा सकता है. 

4/6

Layered Design

आप अपने घर को राजमहल वाला लुक देना चाहते है तो घर में लेयर्ड पर्दे जरुर लगाएं. इससे आपके घर को नया लुक मिलेगा। आप इनको अपने लिविंग एरिया में लगाएं जिससे यह घर में आने वाले मेहमान का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करेंगे. 

5/6

Wave Fold

वेव फोल्ड पर्दों को रिपल फोल्ड या एस फोल्ड के नाम से भी जाना जाता है. यह कमरे में आधुनिक रुप प्रदान करते हैं. ये लगातार तरंगों में लटकते हैं जो देखने में बहुत खूबसूरत लगता हैं.

6/6

Pencil Pleat

पेंसिल प्लीट पर्दों में कसी और पतली तह होती है जो पेंसिलों की एक लाइन की तरह दिखती है. इस क्लासिक डिजाइन के पर्दों को आप किसी भी कमरे में लगा सकते हैं. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link