Mother`s Day Gift Ideas: मां को स्पेशल फील करवाने के लिए ये है बेहतरीन गिफ्ट आइडियाज

Mother`s Day 2024: हर साल मदर्स डे मई के दूसरे रविवार को मनाया जाता है और इस बार 12 मई को मदर्स डे मनाया जाएगा. जाहिर सी बात है की आप सबके मन में सवाल होगा की इस अवसर बनाने के लिए मां को क्या गिफ्ट दें? हम आपके लिए लेकर आएं है कुछ बेहतरीन गिफ्ट आइडियाज जो आप अपनी मां को देकर उनके चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान ला सकते हैं.

ਮਨਪ੍ਰੀਤ ਸਿੰਘ Thu, 09 May 2024-12:30 pm,
1/8

फोटोफ्रेम

आप कुछ ऐसी तस्वीरों का फोटो फ्रेम बनाकर अपनी मां को गिफ्ट में दे सकते है जिनके साथ उनकी यादे जुडी हुई हैं. इसके साथ ही उनकी शादी की सालगिरह, जन्मदिन, कोई फॅमिली फंक्शन, ग्रुप फोटो का फोटोफ्रेम बनाकर भी दे सकते हैं.  

2/8

फूलों का गुलदस्ता

प्यार का इजहार करने का सबसे बढ़िया तरीका होता है फूल देना. आप अपनी मां के लिए बड़े से फूलों का गुलदस्ता उन्हें भेंट कर सकते है.  इस मदर्स डे को आप फूलों द्वारा स्पेशल बना सकते है.

3/8

छुट्टी

जी हां, सही पढ़ा आपने. आप उन्हें एक दिन का वेकेशन लीव दीजिये क्योंकि वो कभी छुट्टी नहीं लेती, कभी खुद के लिए समय नहीं निकल पाती. आप एक दिन के लिए उन्हें छुट्टी देकर उन्हें स्पेशल फील करवा सकते है.  ये दिन उनके लिए यादगार बन जायेगा.

4/8

शॉपिंग

अक्सर हमारे पेरेंट्स हमें शॉपिंग पर लेकर जाते है.  हमारी हर जरूरत को पूरा करते है लेकिन कभी अपने बारे में नहीं सोचते. इस बार आप उन्हें शॉपिंग पर लेकर जाए और उनकी पसंद की कोई चीज खरीदें. यकीन कीजिए उनको बहुत ख़ुशी मिलेगी.  

5/8

सिल्क की साड़ी

सिल्क एक ऐसा फैब्रिक है जो कभी आउट ऑफ़ फैशन नहीं होता. आप उन्हें सिल्क की साड़ी गिफ्ट में दे सकते है. उनके पसंद के रंग का ध्यान रखे और उसी रंग की साड़ी उन्हें गिफ्ट करे. इसके साथ ही आप मैचिंग ज्वेलरी उन्हें गिफ्ट कर सकते हैं.  

6/8

स्किन केयर

समय के साथ साथ अक्सर महिलाओं को उनके स्किन और बालों की टेंशन होने लगती है. बाल सफेद हो रहे है, चेहरे पर झुर्रियां पड़ने लगी है, त्वचा की चमक खोती जा रही है ये टेंशन उनके लिए आम होती है. इसलिए आप उन्हें हेयर शैम्पू , मसाज आयल, स्किन क्रीम्स गिफ्ट में दे सकते हैं.

7/8

हैंड मेड कार्ड्स

भले ही ये तरीका अभी थोड़ा पुराना हो गया है लेकिन जो ख़ुशी इसमें मिलती है वो किसी रेडिमेंट वस्तुओं में नहीं.  यदि आप थोड़े क्रिएटिव है तो आप उन्हें हैंडमेड गिफ्ट दे सकते है. यूट्यूब पर आपको ऐसे बहुत से कार्ड मेकिंग आइडियाज मिल जाएंगे आप उनकी मदद ले सकते 

8/8

किचन आइटम

उनकी रोजमर्रा की जिंदगी को थोड़ा आसान करने के लिए आप उन्हें किचन सेट दे सकते है. ग्राइंडर, मिक्सर, इंडक्शन, ओवन जैसे कुछ इलेक्ट्रॉनिक उपकरण उपहार देना एक बढ़िया विकल्प हो सकता है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link