Rahul gandhi को फिर लगा झटका, खारिज हुई लोकसभा सदस्यता
Rahul Gandhi disqualified: गुरुवार को मानहानी केस में 2 साल की सजा होने के बाद अब राहुल गांधी की लोकसभा सदस्या भी खारिज हो गई है. बता दें, राहुल केरल के वायनाड से लोकसभा सदस्य थे.
Rahul Gandhi News: गुरुवार को सूरत कोर्ट ने कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को मानहानि मामले में 2 साल की सजा सुना दी. इसके बाद शुक्रवार को उन्हें एक और बड़ा झटका लगा. राहुल को 2 साल की सजा होने के बाद आज उनकी लोकसभा सदस्यता भी खारिज कर दी गई. शुक्रवार को लोकसभा सचिवालय ने पत्र जारी कर इस बात की जानकारी दी.
क्या है पूरा मामला?
बता दें, राहुल गांधी केरल के वायनाड से लोकसभा सदस्य थे. उन्होंने केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर 2019 में जीत हासिल की थी. राहुल ने कर्नाटक के कोल्लार में लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान एक विवादित बयान देते हुए कहा था कि 'सभी चोरों का सरनेम मोदी ही क्यों होता है'. राहुल के इसी बयान पर बीजेपी विधायक ने सूरत में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें गुरुवार को सूरत कोर्ट ने फैसला लेते हुए राहुल को 2 साल की सजा सुना दी और आज लोकसभा स्पीकर ने उनकी सदस्या खारिज कर दी.
ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi की लोकसभा अध्यक्षता खारिज, हिमाचल प्रदेश में सड़कों पर उतरी कांग्रेस
WATCH LIVE TV