देवेंद्र कुमार/नाहन: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के महरौली में हुए श्रद्धा हत्याकांड ने सबको झकझोर कर रख दिया है जहां पूरा देश में श्रद्धा के कातिल को सजा दिलाने की मांग उठ रही है, वहीं अब हिमाचल प्रदेश की शांत वादियों से भी श्रद्धा को जल्द इंसाफ दिलाने की मांग उठ रही है. पांवटा साहिब कॉलेज की छात्राओं ने हिंदू जागरण मंच के साथ मिलकर श्रद्धा को इंसाफ दिलाने के लिए आवाज बुलंद की है, क्योकि श्रद्धा हत्याकांड का कनेक्शन हिमाचल से भी जुड़ा हुआ है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राष्ट्रपति को सौंपा गया ज्ञापन
ऐसे में हिमाचल की बेटियों ने श्रद्धा को इंसाफ दिलाने के लिए हिंदू जागरण मंच के साथ मिलकर पांवटा साहिब पीजी कॉलेज से लेकर एसडीएम कार्यालय तक रोष मार्च निकाला. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने खूब नारेबाजी भी की. इसके साथ ही स्थानीय एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भी भेजा, जिसमें ज्ञापन में मांग की गई है कि इस मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में की जाए और 'श्रद्धा के हत्यारे' आफताब को जल्द फांसी दी जाए ताकि ऐसी अमानवीय सोच रखने वाले लोगों को सबक मिल सके.


ये भी पढ़ें- Shraddha Murder Case: ਅੱਜ ਹੋਵੇਗਾ ਆਫਤਾਬ ਦਾ ਨਾਰਕੋ ਟੈਸਟ, ਹੋ ਸਕਦੇ ਹਨ ਵੱਡੇ ਖੁਲਾਸੇ


महिलाओं को खुद होना पड़ेगा जागरुक
वहीं इन गुस्साई छात्राओं ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज के समय में जहां देश के महिलाएं कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं, ऐसे में उन्हें जगरूक होने की जरूरत है. उन्हें किसी पर भी जल्दी से विश्वास नहीं करना चाहिए. अगर सभी महिलाएं जागरुक होंगी तो आने वाले समय में ऐसा कोई भी मामला सामने नहीं आएगा. 


ये भी पढ़ें- Himachal Pradesh: पुलिसकर्मियों को पोस्टल बैलेट नहीं मिलने के मामले में दिए गए जांच के आदेश


आफताब का आज होगा नार्को टेस्ट 
बता दें, श्रद्धा मर्डर केस में आरोपी आफताब का पॉलीग्राफी टेस्ट हो चुका है, जिसमें आफताब ने यह कबूल कर लिया है कि उसने गुस्से में आकर श्रद्धा का मर्डर किया. इतना ही नहीं आफताब ने यह भी बताया कि श्रद्धा के अलावा भी उसके कई और लड़कियों के साथ संबंध थे. पॉलीग्राफ टेस्ट के बाद आज आफताब का नार्को टेस्ट होना है. आज सुबह ही दिल्ली पुलिस आफताब को तिहाड़ जेल से लेकर अंबेडकर अस्पताल ले गई है.  


WATCH LIVE TV