नई दिल्ली: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में एक आरोपी को मुंबई से गिरफ्तार किया गया है. सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में फरार आरोपी सौरभ उर्फ महाकाल को मुंबई से गिरफ्तार किया गया है. पंजाबी सिंगर की हत्या के बाद पंजाब के समेत कई राज्यों हरियाणा, दिल्ली, यूपी और उत्तराखंड की पुलिस हत्यारों की तलाश कर रहे थे. ऐसे में अब महाराष्ट्र से सिंगर की हत्या का कनेक्शन निकलकर सामने आया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें- सिद्धू मूसेवाला की अंतिम अरदास में पहुंचा फैन, सिंगर के लिए बनाया 5911 ट्रैक्टर


2 साल से था फरार
सिद्धू मूसेवाला की हत्या के 8 मुख्य आरोपियों में से सौरव महाकाल और संतोष जादव का भी नाम शामिल है. बताया जा रहा है कि संतोष जादव और सौरव महाकाल की 2 साल से फरार थे, इनमें से सौरव महाकाल को पुणे ग्रामीण की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है. 


ये भी पढ़ें- सलमान को धमकी देने पर मुंबई पुलिस ने बिश्नोई समाज पर जताया शक, ये है वजह


बीते दिन हुई थी पहचान
पंजाब पुलिस ने बीते दिन 8 शूटरों की पहचान की थी, जिनमें इन शूटरों के महाराष्ट्र के पुणे का दावा किया था. जबकि 3 शूटर पंजाब के रहने वाले बताए थे. वहीं 2 की हरियाणा के रहने वाले बताए गए थे और 1 राजस्थान का रहने वाला बताया गया था. पुलिस का कहना है कि ये सभी शूटर लॉरेंस बिश्नोई गैंग में शामिल हैं. 


WATCH LIVE TV