विजय भारद्वाज/बिलासपुर: जनवरी का महीना चल रहा है. हर साल की तरह इन दिनों भी पूरे उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप जारी है. ऐसे में दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में धुंध छाई हुई है. कहीं भी सूरज की एक किरण नजर नहीं आ रही है. आए दिन ठिठुरन भी बढ़ती जा रही है. कड़कड़ाती ठंड में लोगों का घर से निकलना तक मुश्किल हो गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली में यह दर्ज किया गया न्यूनतम तापमान
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, दिल्ली के कई इलाकों में 5 जनवरी को न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया. जबकि 4 जनवरी को दिल्ली के ज्यादातर इलाकों का न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया था. राजधानी में इन दिनों कोहरे की घनी चादर छाई हुई है.


ये भी पढ़ें- Himachal Pradesh: युवक को MBBS में दाखिला लेना पड़ गया भारी, PTM क्लियर न होने पर दिया था NEET


बिलासपुर में टूटा ठंड का रिकॉर्ड
वहीं, हिमाचल प्रदेश के निचले इलाकों में काफी समय से बारिश ना होने की वजह से हर ओर बस कोहरा ही कोहरा नजर आ रहा है. अगर बिलासपुर की बात की जाए तो यहां ठंड ने कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. जिले का न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच चुका है. ऐसा पहली बार हुआ जब जनवरी में भी बारिश के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं. बिलासपुर शहर से लेकर चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाइवे 205 तक हर ओर कोहरा ही कोहरा नजर आ रहा है, जिसकी वजह से विजिबलिटी कम हो गई है. ऐसे में वाहन चालकों को ड्राइव करने में भी परेशानी हो रही है. छात्रों को भी स्कूल जाने में परेशान होना पड़ रहा है. 


ये भी पढ़ें- NSUI से हुई थी कुलदीप सिंह पठानिया के राजनीतिक सफर की शुरुआत, आज बने हिमाचल विधानसभा के अध्यक्ष


जल्द बारिश होने की उम्मीद
स्थानीय लोगों का कहना है कि लगातार बढ़ रही इस ठंड से बचने के लिए उन्हें अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है. गहरे कोहरे के चलते विजिबलिटी काफी हद तक कम हो गई है, जिससे वाहन चलाने के साथ-साथ सफर करने में कोई अनहोनी का डर सता रहा है. इन लोगों का कहना है कि उन्हें  उम्मीद है कि आने वाले समय में खूब बारिश होगी और उन्हें कोहरे की मार से जल्द ही राहत मिलेगी.


WATCH LIVE TV