नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने पोस्टग्रेजुएट या सीयूईटी पीजी 2024 के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन की समय सीमा बढ़ा दी है. कैंडिडेट्स अब परीक्षा के लिए 31 जनवरी, रात 11:50 बजे तक pgcuet.samarth.ac.in पर आवेदन कर सकते हैं. पहले यह समय सीमा 24 जनवरी थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एग्जाम फीस लास्ट डेट


रिवाइज्ड शेड्यूल के मुताबिक, एग्जाम फीस का भुगतान करने की लास्ट डेट 1 फरवरी, रात 11:50 बजे है और आवेदन फॉर्म करैक्शन विंडो 2 से 4 फरवरी तक होगी.
आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद, CUET PG की एग्जाम सिटी स्लिप 4 मार्च को जारी की जाएगी, और एडमिट कार्ड 7 मार्च को वेबसाइट के माध्यम से प्रदान किए जाएंगे.


जानें कितने घंटे का होगा पेपर?


CUET PG 2024 नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने कहा परीक्षा 11 से 28 मार्च तक आयोजित किया जाएगा. आंसर की 4 अप्रैल को जारी की जाएगी. CUET PG परीक्षा का समय 1 घंटा 45 मिनट है. तीन शिफ्ट होंगी और पेपर का समय बाद में कैंडिडेट्स के साथ साझा किया जाएगा. सीयूईटी पीजी 2024 की एग्जाम सिटी इंफॉर्मेशन स्लिप 4 मार्च को जारी की जाएंगी और एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड 7 मार्च को जारी किए जाएंगे.


परीक्षा से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए, कैंडिडेट्स एनटीए हेल्प डेस्क को 011 4075 9000 पर कॉल कर सकते हैं या एनटीए को cuet-pg@nta.ac.in पर लिख सकते हैं.