UP Stenographer Jobs 2023: यूपीपीएसएससी यानी उत्तर प्रदेश सबोर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी की है. ये नोटिफिकेशन राज्य में स्टेनोग्राफर पद के भर्ती के लिए है. इस भर्ती के लिए UPSSC ने एप्लीकेशन प्रोसेस शुरु कर दिया है. वैसे उम्मीदवार जो इस एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं, वे यूपीपीएसएससी के ऑफिशियल वेबसाईट upsssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं, आवेदन करने की आखिरी तारीख 06 नवंबर 2023 तक है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस एग्जाम के तहत राज्य में 277 पदों पर भर्ती की जाएगी. इस एग्जाम में बैठने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 10+ 2 ( 12 वीं ) पास होना जरूरी है.साथ ही कैंडिडेट्स को हिंदी स्टेनोग्राफी में 80 वर्ड प्रति मिनट और हिंदी टायपिंग में  25 वर्ड प्रति मिनट की मिनिमम स्पीड होनी चाहिए. इस एग्जाम के मुख्य परीक्षा में वैसे कैंडिडेट्स भी शामिल हो सकते हैं, जिन्होंने UP प्रारंभिक पात्रता परीक्षा दिया था. 


उम्र सीमा
इस भर्ती एग्जाम में आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की न्यूनतम उम्र 18 साल है, जबकि अधिकतम उम्र 40 साल है.


आवेदक को इतना देना होगा एग्जाम फीस
इस भर्ती एग्जाम में आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को एप्लीकेशन फीस जमा करना होगा, जिसमें जेनेरल, OBC, EWS, एससी, एसटी, पीएच कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 25 रुपये का फीस देना होगा.


इतना होगा मेहनताना
UPSSC के इन पद पर चयनित होने वाले कैंडिडेट्स को हर महिने 29 हजार 200 रुपये से लेकर 93 हजार 200 रुपये तक सैलरी मिलेगा.


इस पद के लिए ऐसे करें अप्लाई
1. सबसे पहले कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर अपना रेजिस्ट्रेशन करें.
2. रेजिस्ट्रेशन करन के बाद दिए गए लिंक पर कैंडिडेट्स लॉग इन कर के एप्लीकेशन फॉर्म भरें.
3.फॉर्म भरने के बाद  पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक कर एग्जाम फीस का भुगतान करें.
4. अब  कैंडिडेट्स फॉर्म को सही से चेक कर फाइनल सबमिट कर दें. 
5. सबमिट करने के बाद एप्लीकेशन फॉरम को डाउनलोड कर, हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.