Uttar Pradesh News: राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी ऑडिटोरियम में द न्यूज़ कॉर्नर महानामा मैगज़ीन का विमोचन किया गया. इस मौके पर मुशायरे का भी एतहमाम किया गया. वहीं, अवार्ड तक़रीब में आलमी शोहरतयाफ्ता मुस्लिम स्कॉलर मौलाना कल्बे रुशैद रिज़वी ( Moulana Kalbe Rushaid Rizwi )  को अलाहाबाद हाईकोर्ट के सीनियर जज जस्टिस शमीम अहमद साहब के हाथों द न्यूज़ कॉर्नर एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा गया. इस अवार्ड सेरेमनी में मुल्क के अलग-अलग हिस्सों से आए मेहमानों ने शिरकत की.
    
प्रोग्राम में इलाहाबाद  हाईकोर्ट के सीनियर जज जस्टिस शमीम अहमद ( Justice Shamim Ahmed )  के अलावा कांग्रेस नेता व राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ( Pramod Tiwari ), ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के मेम्बर व  मुस्लिम स्कॉलर मौलाना खालिद रशीद ( Moulana Kahlid Rasheed ) , मैनपुरी के जिला जज जस्टिस इंतेखाब आलम,  उत्तर प्रदेश के एडीजी ट्रैफिक बी डी पॉल्सन ( BD paulson ),  बीजेपी विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ( Shalabh Mani Tripathi ) समाजवादी पार्टी से एमएलए व साबिक़ वज़ीर शाहिद मंजूर ( Shahid Manzoor ) समेत कई जजेज़,  IAS ,IPS, पॉलिटिशियन्स,  सहाफी ,व समाज के हर शोबे की हस्तियां मौजूद थीं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


कौन हैं डॉ. मौलाना कल्बे रुशैद रिज़वी?
मौलाना कल्बे रुशैद रिज़वी का जन्म बिहार के सिवान जिले में साल 1976 में हुआ था. 6 साल की उम्र वो धार्मिक शिक्षा ग्रहण करने के लिए मदरसा-ए सुल्तानुल मदारिस', लखनऊ आ गए. यहां से उन्होंने शुरुआती शिक्षा ग्रहण करने के बाद उच्च शिक्षा के लिए ईरान का रूख किया. ईरान में  कल्बे रुशैद को  अयातुल्ला गुलपाइगानी द्वारा "अमामा" मिला.


बता दें कि मौलाना कल्बे रुशैद बहुभाषी हैं, उन्हें अरबी, फारसी के अलावा अंग्रेजी, फ्रेंच, गुजराती, हिंदी और उर्दू और  मादरी जबान भोजपुरी भी आती हैं. वो इन सभी भाषाओं में खिताब करते हैं. फिलहाल कल्बे रुशैद दिल्ली में रहते हैं.