Aryaman Birla Retirement: भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी आर्यमान बिरला के क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करते ही तमाम खिलाड़ियों में हलचल मच गई. आर्यमान सिर्फ 22 साल के हैं और काफी वक्त से घरेलू क्रिकेट में एक्टिव हैं. आर्यमान भले ही भारतीय टीम का हिस्सा बनने में अभी तक कामयाब नहीं हुए थे,  लेकिन पैसों के मामले में वह विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी और सचिन तेंदुलकर से कही ज्यादा अमीर हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विराट से कहीं ज्यादा अमीर है आर्यमान 
आर्यमान बिरला के पास इतनी दौलत है कि वह चाहें तो एक अलग आईपीएल टीम बना सकते हैं, लेकिन अफसोस कि वह आज तक किसी भी आईपीएल टीम का हिस्सा नहीं बन पाए, आर्यमान बिरला को किसी भी आईपीएल टीम ने नहीं खरीदा है, अपनी क्रिकेटर करियर को देखते हुए 22 साल की उम्र में ही आर्यमान बिरला ने रिटायमेंट की घोषणा कर दी है. 


पिता के बिजनेस को संभालेंगे आर्यमान 
आर्यमान बिरला अब क्रिकेट से दूरी बनाकर अपने पिता मंगलम बिरला की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए काम करेंगे और उनके कारोबार को आगे लेकर चलेंगे. आर्यमान बिरला सिर्फ भारत ही नहीं पूरी दुनिया के सबसे अमीर खिलाड़ी है. आर्यमान बिरला के पास करीब 70000 हजार करोड़ की प्रोपर्टी है, लेकिन इतना पैसा होने के बावजूद वह आज तक भारत के लिए एक भी मैच खेल नहीं पाए. 


बचपन का सपना रह गया अधूरा 
आर्यमान बिरला बचपन से क्रिकेटर बनना चाहते थे. उनके सपने को पूरा करने के लिए उनके पिता ने भी उनका साथ दिया, आर्यमान बिरला साल 2017 में मध्यप्रदेश के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट से अपने करियर की शुरुआत की. इसके बाद वह लिस्ट ए के लिए भी चयनित हुए. फर्स्ट क्लास क्रिकेट ने आर्यमान की शुरुआत अच्छी रही और उन्होंने 9 मैच की 16 पारियों में 1 शतक और 1 अर्धशतक के साथ कुल 414 रन बनाए.  आर्यमान को आखिरी बार साल 2019 में मैदान पर देखा गया था.