Ind Vs HK, Today Match: आज टीम इंडिया पर अकेला भारी पड़ सकता है Hong Kong का ये खिलाड़ी, जबरदस्त चल रही है फॉर्म
Ind Vs Hong Kong:, Asia Cup 2022: हॉन्ग कॉन्ग की प्लेइंग इलेवन (Hong Kong Playing XI) में यह खतरनाक गेंदबाज जरूर शामिल रहता है. जिसे बल्लेबाजों को आउट करने में महारत हासिल है. आज के मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली को इससे बचके रहना पड़ेगा.
Asia Cup 2022: एशिया कप के क्वालीफायर्स खत्म हो चुके हैं और ग्रुप स्टेज की छठी टीम के रूप में हॉन्ग कॉन्ग ने जगह बना ली है. टूर्नामेंट में हॉन्ग कॉन्ग अपना पहला मैच भारत के खिलाफ (India vs Hong Kong Asia Cup) खेलेगा. लेकिन हॉन्ग कॉन्ग की प्लेइंग इलेवन (Hong Kong Playing XI) में एक खतरनाक गेंदबाज है, जिसने बल्लेबाजों की नींद उड़ा रखी है. हॉन्ग कॉन्ग के इस खतरनाक खिलाड़ी का नाम एहसान खान (Hong Kong Player) है. जिसने क्वालीफायर्स में हॉन्ग कॉन्ग की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट चटकाई हैं. रोहित शर्मा (indian captain rohit sharma) और विराट कोहली (virat kohli) को इस गेंदबाज से बचके रहने की जरूरत है.
Asia cup 2022: कौन है Hong Kong Playing XI में एहसान खान?
हॉन्ग कॉन्ग टीम की तरफ से खेलने वाले एहसान खान एक राइट आर्म ऑफ ब्रेक बॉलर हैं. 37 वर्षीय गेंदबाज हॉन्ग कॉन्ग की तरफ से 2016 से खेल रहे हैं. एहसान खान गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी भी बखूबी कर लेते हैं और दमदार शॉट्स लगा सकते हैं. टी20 करियर की बात करें तो एहसान खान ने 31 मैच की 31 पारियों में 39 विकेट ली हैं और इस दौरान उनकी इकॉनमी रेट 6.06 रही.
यह भी देखिए:
Ind Vs HK: टीम इंडिया को चुनौती देगा मुंबई का यह खतरनाक ऑलराउंडर, एक चूक पड़ सकती है भारी
Asia Cup में क्यों उड़ा रखी है बल्लेबाजों की नींद?
हॉन्ग कॉन्ग एशिया कप में तीन क्वालीफायर्स खेलकर आ रहा है. जिसमें से दो मैच में एहसान खान ने ही मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीता है. वहीं, उन्होंने तीनों मैच में कई बल्लेबाजों को आउट किया. सिंगापुर के खिलाफ एहसान ने 3 विकेट, कुवैत के सामने 2 विकेट और यूएई के खिलाफ 4 विकेट हासिल की. उनकी फॉर्म को देखकर भारत और पाकिस्तान के बल्लेबाज बिल्कुल भी लापरवाही नहीं बरतना चाहेंगे.
यह भी देखिए:
Ind vs Hong Kong: हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ मैच से पहले कुछ इस अंदाज में नजर आए विराट
रोहित शर्मा के लिए खतरा
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी एहसान खान के लिए खतरा साबित हो सकते हैं. क्योंकि, आखिरी बार हॉन्ग कॉन्ग और भारत की भिड़ंत एशिया कप 2018 में हुई थी. जिसमें भारत ने 26 रनों से मैच जीता था. लेकिन भारत के लिए यह जीत आसान नहीं रही थी और एहसान खान ने रोहित शर्मा और धौनी को टिकने नहीं दिया था. महज 23 रन के स्कोर पर एहसान खान ने रोहित को चलता कर दिया था. रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत कोई भी भारतीय बल्लेबाज उन्हें बिल्कुल भी हल्के में लेने के मूड में नहीं होगा.