Team India International Home Schedule: रोहित शर्मा की अगुआई में इस वक्त टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 में व्यस्त है. भारत इस टूर्नामेंट के जरिए आईसीसी खिताब के सूखा को खत्म करना चाहेगा. इसके लिए पूरी टीम ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. हालांकि, इस इवेंट में आगे क्या होगा इसका पता आने वाले कुछ ही दिनों में चल जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेगा इवेंट के बाद भी भारत का शेड्यूल काफी व्यस्त रहने वाला है. टी20 वर्ल्ड कप के बाद भी कप्तान रोहित शर्मा और उनकी टीम काफी बिजी रहेगी. विशेष रूप से टीम इंडिया को अपने घरेलू मैदान पर तीनों प्रारूप में अहम सीरीज खेलनी हैं. इसको लेकर आज ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ( BCCI ) ने शेड्यूल भी जारी कर दिया है.


29 जून को टी20 वर्ल्ड कप का खिताबी मुकाबला खेला जाएगा. भारतीय फैंस को उम्मीद होगी कि टीम इंडिया ये फाइनल खेले और खिताब पर कब्जा जमाकर लौटे. हालांकि, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा. 


टीम इंडिया का वर्ल्ड कप के बाद भी मैदान पर एक्शन लगातार जारी रहेगा. सबसे पहले टीम इंडिया जिम्बाब्वे का दौरा करेगी, जो पहले से ही तय है. भारत यहां 6 जुलाई से 14 जुलाई के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. इसके बाद टीम श्रीलंका का दौरा करेगी , जहां उसे वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है.



इन दोनों देशों से निपटने के बाद शुरू होगा सबसे अहम टीम इंडिया का घरेलू सीजन. इसका आगाज सितंबर से होगा और फरवरी 2025 तक चलेगा. भारतीय टीम इस दौरान पड़ोसी देश बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की मेजबानी करेगी. इन टीमों के खिलाफ टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-2025 के साइकल के रूप में टोटल 5 टेस्ट मैच खेलेगी. इनके अलावा 8 टी20 और 3 एकदिवसीय मैच में भारतीय टीम खेलेंगी. ये सभी  मैचें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से ठीक पहले खेले जाएंगे.


यहां देखें टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल:-


भारत बनाम बांग्लादेश ( IND vs BAN )


19-23 सितंबर: पहला टेस्ट, चेपॉक स्टेडियम, चेन्नई
27 सितंबर: 1 अक्टूबर: दूसरा टेस्ट, ग्रीन पार्क स्टेडियम, कानपुर


8 अक्टूबरः पहला T20I, एचपीसीए, धर्मशाला
9 अक्टूबरः दूसरा T20I, अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
12 अक्टूबरः तीसरा T20I, राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद


भारत बनाम न्यूजीलैंड ( IND vs NZ )
16-20 अक्टूबर: पहला टेस्ट, एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
24-28 अक्टूबर: दूसरा टेस्ट, महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे
01-05 नवंबर: तीसरा टेस्ट, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई


भारत vs इंग्लैंड (जनवरी 2025)
22 जनवरीः पहला T20I, चेपॉक स्टेडियम, चेन्नई
25 जनवरीः दूसरा T20I, ईजन गार्डन्स, कोलकाता
28 जनवरीः तीसरा T20I, निरंजन शाह स्टेडियम, राजकोट
31 जनवरीः चौथा T20I, महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे
02 फरवरीः पांचवां T20I, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई


06 फरवरीः पहला वनडे, विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, नागपुर
09 फरवरीः दूसरा वनडे, बाराबती स्टेडियम,कटक
12 फरवरीः तीसरा वनडे, नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम, अहमदाबाद