AUS vs ENG Highlights: वर्ल्ड कप के 36वें मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 33 रनों से शिकस्त दी है. ऑस्ट्रेलियाई टीम की वर्ल्ड कप में लगातार ये पांचवी जीत है.  इस जीत के साथ कंगारू टीम ने प्वाइंट्स टेबल में भी बड़ा उलट फेर कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया टीम प्वाइंट्स टेबल में 10 अंको के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइन में अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर दी है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी कर के इंग्लैंड के सामने 287 रनों का लक्ष्य रखा. जवाब में खेलने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 48.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 253 रन ही बना सकी.  मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड की ये लगातार चौथी हार है.


इंग्लैंड के कप्तान ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया. कंगारू टीम की शुरुआत खराब रही, ऑपनर डेविड वार्नर 15 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं हेड ने 10 रनों का योगदान दिया. हालांकि उसके बाद मार्नस लाबुशेन और स्टिव स्मिथ ने अच्छी साझेदारी की. स्मिथ 44 रन बनाकर आदिल रशीद के शिकार हो गए. जबकि लाबुशेन मार्क वुड के बॉल पर आउट होकर पवेलियन लौट गए.


ऑलराउंडर क्रिस ग्रीन और मार्कस स्टॉयनिस ने मिलकर पारी कुछ देर संभाला, लेकिन इस पारी को बड़े रनों में कनवर्ट करने में नाकाम रहे. स्टॉयनिस ने 37 रन बनाए, जबकि ग्रीन ने 47 रनों की पारी खेली.  वहीं निचले क्रम में जम्पा ने शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने 4 चौके की मदद से 19 बॉल में 29 रन बनाए.   


इंग्लैंड के बॉलरों ने बेहतरीन बॉलिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया को  286 रनों पर रोकने में कामयाब हुए. लेकिन फिर से बल्लेबाजों ने फैंस को निराश किया. इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा चार विकेट क्रिस वोक्स ने लिए. जबकि अदिल रशीद और मार्क वुड ने दो-दो विकेट झटके. वहीं  डेविड विल्ली और मोईन अली भी एक-एक विकेट लिए.  


इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा 67 रनों की पारी बेन स्टोक्स ने खेली.  जबकि डेविड मलान ने 50 और माईन अली 42 रनों का योगदान दिया. वहीं क्रिस वोक्स ने 32 रन बनाए. बाकी टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों ने फिर से फैंस को निराश किया.


ऑस्ट्रेलियाई तेज आक्रमकों ने जबरदस्त बॉलिंग की. उनके सामने इंग्लिश बल्लेबाज बौने लग रहे थे. मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और जोश हेजलवुड ने दो-दो विकेट लिए. जबकि स्पिनर एडम जम्पा ने फिर से बेहतरीन बॉलिंग करते हुए 3 विकेट झटके.