ENG vs IRE Dream 11 Prediction: तीसरे वनडे में इन चार बल्लेबाजों के साथ बनाएं ड्रीम 11 टीम, जानें पिच रिपोर्ट और प्लेइंग 11
ENG vs IRE Dream 11 Prediction: इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच आज वनडे सीरीज का तीसरा और अहम मुकाबला खेला जाना है. ऐसे में हम आपको ड्रीम11 टीम, पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग 11 बताने वाले हैं. आइये जानते हैं.
ENG vs IRE 3rd ODI Dream 11 Prediction: वर्ल्ड 2023 में दो सप्ताह से भी कम का वक्त बचा है. वर्ल्ड कप से पहले सभी टीमों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. इसी बीच, इंग्लैंड बनाम आयरलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जो रही है. पहला वनडे मैच बारिश की वजह रद्द हो गया था. वहीं दूसरे मैच में इंग्लैंड ने आयरलैंड को हराकर 1-0 से बढ़त बनाली है. अब इंग्लैंड इस मैच को जीतकर सीरीज जीतना चाहेगा. जबकि आयरलैंड की नजर सीरीज को बराबर करने पर होगी. ये मुकाबला मंगलवार को यूनाइटेड किंगडम के ब्रिस्टल के काउंटी ग्राउंड में खेला जाना है. इस मौके पर यहां हम आपको इंग्लैंड बनाम आयरलैंड ड्रीम11 टीम ( ENG vs IRE Dream 11 Prediction ) संभावित प्लेइंग 11 और पिच रिपोर्ट बताने वाले हैं.आइये जानते हैं.
इंग्लैंड बनाम आयरलैंड ड्रीम11 प्रिडिक्शन ( ENG vs IRE Dream 11 Prediction )
विकेटकीपर: फिल सॅाल्ट ( Phil Salt ).
बल्लेबाज: पॉल स्टर्लिंग ( Paul Stirling ), जॉर्ज डॉकरेल ( George Dockrell ), बेन डकेट ( Ben Duckett ), सैम हैन ( Sam Hain ).
ऑलराउंडर: विल जैक्स ( Will Jacks ), कर्टिस कैंफर ( Curtis Campher ), रेहान अहमद ( Rehan Ahmed ).
गेंदबाज: क्रेग यंग ( Craig Young ), ब्रायडन कार्स ( Brydon Carse ), मैथ्यू पॉट्स ( Matthew Potts ).
इंग्लैंड बनाम आयरलैंड पिच रिपोर्ट ( ENG vs IRE Pitch Report )
ग्लॉस्टरशायर क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए बेहतर मानी जाती है. हालांकि, शुरुआत में तेज गेंदबाजों को इस पिच पर मदद मिलती है. यहां पर टॅास जीतने वाली टीम पहले बॅालिंग करना पसंद करते हैं.
इंग्लैंड बनाम आयरलैंड संभावित प्लेइंग 11 ( ENG vs IRE Probabale Playing 11 )
इंग्लैंड संभावित प्लेइंग 11 ( ENGLAND Probabale Playing 11 )
फिल सॅाल्ट, विल जैक्स, जैक क्रॉली (कप्तान), बेन डकेट, सैम हैन, जे स्मिथ (विकेटकीपर), ब्रायडन कार्स, रेहान अहमद, टी हार्टले, मैथ्यू पॉट्स, जी स्क्रिमशॉ.
आयरलैंड संभावित प्लेइंग 11 ( IRELAND Probabale Playing 11 )
आंद्रे बालबर्नी, पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), कर्टिस कैम्फर, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), जॉर्ज डॉकरेल, ए मैकब्राइन, मार्क अडायर, बैरी मैकार्थी, क्रेग यंग, जोशुआ लिटिल.