Shadab Khan: पाकिस्तान टीम के उप-कप्तान शादाब खान (Shadad Khan) को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है. जिसमें उनकी शादी के लिए लड़की की तलाश की जा रही है. इस इश्तिहार में बताया गया कि शादाब खान के लिए किस तरह की लड़की जरूरत है. हालांकि जैसे ही यह पोस्ट मंजरे आम पर आई तो लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया, क्योंकि पोस्ट में लड़की उम्र को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक यह पोस्ट शादाब खान के दोस्त ने की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कुछ दिन पहले शादाब खान के दोस्त फलक राजा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर शादाब की तस्वीर शेयर की थी और रिश्ते के लिए एक लंबा मैसेज भी लिखा था. क्रिकेटर के दोस्त ने स्टोरी पर लिखा 'रिश्ता चाहिए! लड़की की उम्र 16 से 20 के बीच होनी चाहिए, हाइट कम से कम 5 फीट 3 इंच होनी चाहिए, डॉक्टर लड़कियों को महत्व दिया जाएगा, लड़की अच्छे परिवार की होनी चाहिए, बा-हया, बा-पर्दा और बेहद खूबसूरत होनी चाहिए. स्टोरी में आगे लिखा है, 'मैसेज पर मुझसे संपर्क करें, मैं आपकी जानकारी शादाब खान और उनके परिवार को भेजूंगा'


यह भी देखिए: T20 World Cup: स्विंग के सुल्तान ने बताया, कौन-कौन सी टीमें खेलेंगी वर्ल्डकप के सेमिफाइनल



इस इश्तिहार के वायरल होते ही शादाब खान की यूजर्स ने जमकर आलोचना शुरू कर दी. यूजर्स ने कहा कि लड़की की उम्र इतनी छोटी है कि लड़की डॉक्टर नहीं है लेकिन डॉक्टर के खिलौनों से खेलने वाला जरूर मिल सकता है. हालांकि आलोचना के बाद फलक राजा ने एक और स्टोरी में सफाई देते हुए माफी मांग ली.


फलक ने सफाई देते हुए एक लंबे से पैगाम में लिखा,'मैं आपको बता दूं कि पिछले कुछ दिनों से मुझे और शादाब को ऐसे लोगों के अनगिनत संदेश मिले हैं जो हमसे सवाल पूछ रहे थे कि गलत खबर सुनकर शादाब की शादी क्यों हो रही है.'


यह भी देखिए: T20 World Cup India: पूर्व दिग्गज ने कहा, भारत के पास बेहतरीन खिलाड़ी, लेकिन खेलते हैं डरपोक की तरह



फलक ने लिखा, 'आप लोग सोच भी नहीं सकते कि लोग हमें किस तरह की मुबारकबाद भेज रहे थे, इसलिए मैंने तंग आकर इन स्टोरीज को पोस्ट किया जो मुझे नहीं करनी चाहिए थीं. उनमें कुछ ऐसे शब्द थे जो लोगों की भावनाओं को आहत करते थे और मैं माफी मांगता हूं उस के लिए." शादाब के दोस्त ने यह भी कहा कि 'क्रिकेटर का परिवार अभी भी उसके लिए एक रिश्ते की तलाश में है, जैसे ही एक मुनासिब रिश्ता मिल जाएगा, जनता को पता चल जाएगा, इसलिए झूठी खबरें फैलाना बंद करो.'