T20 World Cup India: टीम इंडिया वर्ल्ड कप के लिए एकदम तैयार है. लेकिन इस से पहले क्रकेट के पूर्व दिग्गज का बयान आया है. उन्होंने कहा है कि टीम इंडिया के पास बेहतरीन प्लेयर हैं लेकिन वह डरपोक की तरह खेलती है.
Trending Photos
T20 World Cup India: भारतीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप के लिए पूरी तैयार है. भारत अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलने वाला है. इसे से पहले ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया ने सभी सीरीज अपने नाम कर ली हैं. उनकी इस जीत से मैनेजमैंट काफी खुश है. जिसके बाद अब भारत के प्रदर्शन को लेकर इग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन का बयान आया है. उन्होने अपने बयान में टीम इंडिया के परफॉर्मेंस को लेकर कई बाते कही हैं.
नासिर हुसैन ने स्काई स्पोर्ट्स को दिए गए इंटरव्यू में कहा कि भारत के पास अच्छे खिलाड़ी हैं. टीम लगभग हर हर सीरीज को जीतती आई है. लेकिन टीम इंडिया वर्ल्ड कप जैसे सभी आईसीसी टूर्नामेंट में डरपोक की तरह खेलती है, और यहीं सबसे ज्यादा नुकसान होता है. नासिर ने कहा कि भारत लगातार आईसीसी में खराब प्रदर्शन करता आ रहा है. लेकिन ऐसा लगता है कि वह बड़े टूर्नामेंट्स में अपने खोल में चले जाते हैं.
नासिर हुसैन ने बताया कि टी20 वर्ल्ड कप में भारत को किस तरह की मानसिक्ता रखनी चाहिए. उनका कहना है कि टीम इंडिया के पास तेज रफ्तार से रन बनाने की काबिलियत है. सूर्यकुमार यादव फॉर्म में है. रोहित शर्मा जिस अगर टिक जाएं तो पूरा मैच पलट सकते हैं. विराट कोहली के बारे में तो हर कोई जानता है. टीम से स्टार प्लेयर रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह बाहर हैं. ऐसे में टीम को उसी मानसिकता से खेलना चाहिए, जिस तरह वह द्विपक्षीय सीरीज में खेले थे.
आपको बता दें सबसे ज्यादा वर्ल्ड वेस्टइंडीज ने जीते हैं. टीम ने 2 कप अपने नाम किए हैं. वहीं भारत ने 1 और पाकिस्तान ने एक बार टी20 वर्ल्ड कप जीता है. वहीं बात ऑस्ट्रेलिया जा रहे सक्वाड की करें तो टीम में- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, आर पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, दीपक हुड्डा.
स्टैंडबाय खिलाड़ी- श्रेयस अय्यर, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर.