WBBL Draft 2024: भारतीय विमेंस क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ( Harmanpreet Kaur ) को लेकर विमेंस बिग बैश लीग (WBBL) से बड़ी खबर आई है, जो काफी चौंकाने वाली है. दरअसल WBBL 2024 के ड्राफ्ट में भारतीय कप्तान अनसोल्ड हो गई हैं.  35  साल के सबसे खतरनाक टी20 बल्लेबाजों में से एक माने जाने वाली इस दिग्ज बल्लेबाजों को पिछले कुछ सालों में काफी नुकसान हुआ है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के पिछले दो सीजन में काफी अच्छा प्रदर्शन करने वाली हरमनप्रीत की पुरानी टीम मेलबर्न रेनेगेड्स ( Melbourne Renegades ) के पास उन्हें पिक करने का मौका था, लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने हरमनप्रीत को नहीं चुना.


इन 5 खिलाड़ियों को ड्राफ्ट में चुना 
हालांकि,  डब्ल्यूबीबीएल 10 कें ड्राफ्ट में पांच भारतीय महिला क्रिकेटरों को चुना गया है.  स्मृति मंधाना को एडिलेड स्ट्राइकर्स ने ड्राफ्ट से पहले ही साइन कर लिया था, जबकि दीप्ति शर्मा को मेलबर्न स्टार्स और जेमिमा रोड्रिग्स को ब्रिस्बेन हीट ने अपने साथ जोड़ा. इन दोनों खिलाड़ियों को उनकी टीमों ने प्लेटिनम राउंड में पिक किया. वहीं, शिखा पांडे  को ब्रिस्बेन हीट, दयालन हेमलता को पर्थ स्कॉर्चर्स और यास्तिका भाटिया को मेलबोर्न स्टार्स ने अपने साथ साइन किया. 


यह भी पढ़ें:-  लिट्टन-मिराज ने पाकिस्तानी गेंदबाजों के नाक में किया दम, टीम की कराई वापसी, बनाए कई रिकॉर्ड


 


 WBBL-10 में खेलेंगी 6 भारतीय
उल्लेखनीय है कि टीम इंडिया के ऑपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना को एडिलेड स्ट्राइकर्स ने प्री सीजन ड्राफ्ट में ही अपने से साथ जोड़ा था. यह मंधाना का स्ट्राइकर्स के साथ डब्ल्यूबीबीएल में चौथी टीम होगी. इससे पहले मंधाना सिडनी थंडर, ब्रिस्बेन हीट ( Brisbane Heat ) और होबार्ट हरिकेंस ( Hobart Hurricanes ) के लिए भी खेल चुकी हैं. WBBL के किसी भी सीजन में यह पहली बार होगा जब 6 भारतीय खिलाड़ी एक साथ इस टूर्नामेंट में खेलती हुई नजर आएंगी. बता दें, WBBLका अगला सीजन 27 अक्टूबर को शुरू हो रहा है.


WBBL में इन टीमों के लिए खेलेंगी भारतीय स्टार
एडिलेड स्ट्राइकर्स ( Adelaide Strikers ) : स्मृति मंधाना (प्री सीजन ड्राफ्ट)
मेलबर्न स्टार्स ( Melbourne Stars ): दीप्ति शर्मा और यास्तिका भाटिया
ब्रिस्बेन हीट ( Brisbane Heat ): शिखा पांडे और जेमिमा रॉड्रिग्स
पर्थ स्कॉर्चर्स ( perth Scotchers ) : दयालन हेमलता