ICC World Cup 2023 Trophy in Agra: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 में केवल 50 दिन बचे हुए हैं. वर्ल्ड कप की मेजबानी इस बार भारत कर रहा है. 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में विजेता टीम को दी जाने वाली ट्रॉफी को बुधवार को ताज नगरी आगरा में खुबसूरत ताज महल में प्रदर्शित किया गया. क्रिकेट प्रेमियों ने ट्रॅाफी के साथ सेल्फी और वीडियो बनाई.ट्र्रॅाफी के साथ फोटो लेने वालों की भीड़ ने पुलिस के पसीने छुड़ा दिए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 ट्रॉफी के टूर का उद्देश्य भारत के सबसे प्रतिष्ठित स्थलों पर भव्य कार्यक्रमों को प्रस्तुत करना है. इसी क्रम में ICC ने आगरा में वर्ल्ड ट्रॅाफी को प्रदर्शित कर क्रिकेट प्रेमियों को उत्साह से भर दिया.


ICC ने 9 अगस्त को विश्व कप का संशोधित कार्यक्रम ऐलान कर दिया है. भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले को पुनर्निर्धारित किया गया है. इसके साथ ही टूर्नामेंट के आठ अन्य मैचों के भी कार्यक्रमों में बदलाव किया गया है.  


आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला पहले 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में होना था. लेकिन इस मुकाबले को एक दिन पहले स्थानांतरित कर दिया गया है और अब यह मुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में ही खेला जाएगा. दिल्ली होने वाला अफगानिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड का मैच 14 अक्टूबर को बदल कर 15 कर दिया गया है. 


10 टीम लेंगे हिस्सा
इस बार क्रिकेट विश्व कप में दस टीमें भाग लेंगी. टूर्नामेंट 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक 10 स्थानों पर खेला जाएगा. जिसमें अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम टूर्नामेंट के उद्घाटन और फाइनल की मेजबानी करेगा. पूरे  आयोजन में 46 दिनों का समय लगेगा जबकि कुल 48 मैच खेले जाएंगे.


इस मैदान में खेली जाएगी टूर्नामेंट
अहमदाबाद और चेन्नई के अलावा बेंगलुरु, दिल्ली, धर्मशाला, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई और पुणे में वर्ल्ड कप खेले जाएंगे. जबकि गुवाहाटी, तिरुवनंतपुरम और हैदराबाद अभ्यास मैचों की मेजबानी करेंगे.


आठ टीमों ने क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग के माध्यम से 46-दिवसीय आयोजन के लिए क्वालीफाई किया है. जबकि अंतिम दो स्थान जिम्बाब्वे में होने वाले आईसीसी क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर द्वारा तय किए गए थे. जिसमें श्रीलंका और नीदरलैंड ने टूर्नामेंट में दो अंतिम स्थान हासिल किए.


इस स्टेडियम में होगा सेमिफाइनल और फाइनल मुकाबले 
सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने वाले चार टीमें 15 नवंबर को मुंबई में और 16 नवंबर को कोलकाता में भिड़ेगी. फाइनल मुकाबला  19 नवंबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में आयोजित की जाएगी.