IND vs AUS 3rd Test Live Streaming: भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम तीसरा टेस्ट (Ind vs Aus 3rd Test) खेलने जा रही हैं. इससे पहले हुए दोनों मैचों को भारत ने अपने नाम कर लिया था. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के पुराने दोनों मैचों में अश्विन और रवींद्र जड़ेजा ने काफी उमदाह प्रदर्शन किया था. भारत के बॉलिंग डिपार्टमेंट के कारण ही दोनों मैच टीम इंडिया के लिए काफी आसान हो गए थे. अब गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट में टीम क्या कमाल करेगी ये देखना दिलचस्प होगा. पिछली सभी इनिंग्स में रोहित शर्मा का प्रदर्शन काफी बेहतर रहा, वहीं केएल राहुल कुछ खास नहीं कर पाए. टीम का शुरूआती ऑर्डर थोड़ा सही परफॉर्म नहीं कर पाया, लेकिन मिडिल ऑर्डर ने टीम को काफी सपोर्ट किया. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरे टेस्ट को लेकर हम आपको पूरी डिटेल देने वाला हैं. जिसमें हम आपको बताएंगे कि आप भारत और ऑस्ट्रेलिया के इस मैच को कहां, कब और कैसे देख सकते हैं. इसके साथ ही इंदौर की पिच किसके हक में जाने वाली है. तो चलिए जानते हैं.


भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का तीसरा टेस्ट मैच कहां खेला जाना है? (IND vs AUS 3rd Test Place)


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये मैच इंदौर (IND vs AUS 3rd Test) के होल्कर स्टेडियम में खेला जाना है.


भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का तीसार टेस्ट मैच कब है? (IND vs AUS 3rd Test Date)


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट (IND vs AUS 3rd Test Match) मैच 1 मार्च को खेला जाएगा. जिसके लिए टीमों ने अपनी कमर कस ली है, दोनों टीमें वेन्यू पर पहुंच चुकी हैं.


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मैच का टाइम क्या है?  (IND vs AUS 3rd Test Time)


भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच (IND vs AUS test match time) की शुरूआत 9:30 बजे होगी.  इससे पहले 9 बजे टॉस होगा.


भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का मैच टेलीकास्ट कहा देखें? (IND vs AUS 3rd Test)


भारत और ऑस्ट्रेलिया का लाइव टेलीकास्ट (IND vs AUS 3rd Test Telecast) स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं.


IND vs AUS 3rd Test Live: भारत और ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट मैच लाइव कहां देखें?


भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसारा टेस्ट मैच लाइव अगर आप अपने फोन पर देखना चाहते हैं तो डिजनी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.


भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पिच रिपोर्ट (Ind vs Aus third 3rd test pitch report)


आपको बता दें ये भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच हालकर क्रिकेट स्टेडियम में हो रहा है. ये पिच बैटर्स को काफी सपोर्ट करती है. अगर एवरेज स्कोर की बात करें तो इस पिच पर ये 354 और 396 है. पिच पर स्पिनर्स को काफी लाभ मिलने की उम्मीद है.