ICC World Cup 2023 Final: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान भारत को हराकर 6ठी बार वर्ल्ड कप खिताब पर कब्जा जमाया. पैट कमिंस की अगुआई वाली कंगारू टीम ने टीम इंडिया को 6 विकेट हराकर ट्रॉफी को अपने नाम किया. लेकिन भारतीय टीम की हार पर पीएम नरेंद्र मोदी की प्रतिक्रिया आई है. पीएम मोदी ने अपने X हैंडल पर लिखा, "प्रिय टीम इंडिया, विश्व कप के दौरान आपकी प्रतिभा और दृढ़ संकल्प उल्लेखनीय था. आपने बहुत अच्छे जज्बे के साथ खेला और देश को बहुत गौरव दिलाया. हम आज और हमेशा आपके साथ खड़े हैं".



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीएम मोदी ने वर्ल्ड कप 2023 में जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत की बधाई दी. उन्होंने एक पोस्ट में बधाई देते हुए लिखा, "विश्व कप की शानदार जीत पर ऑस्ट्रेलिया को बधाई! पूरे टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन सराहनीय रहा, जिसका समापन शानदार जीत के रूप में हुआ. ट्रैविस हेड को आज उनके उल्लेखनीय खेल के लिए बहुत बधाई".



कांग्रेस चीफ खरगे ने दी बधाई
"कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खरगे ने भी ऑस्ट्रेलियाई को बधाई दी. उन्होंने कहा कि टीम इंडिया ने अच्छा खेला और दिल जीत लिया. आपकी टैलेंट और खेल भावना मुकाबले में दिखी. पूरे वर्ल्ड कप में आपके उल्लेखनीय प्रदर्शन पर हर एक भारतीय को गर्व है. हम सदैव आपका उत्साहवर्धन करेंगे और आपकी उपलब्धियों को संजोकर रखेंगे".



कांग्रेस सासंद राहुल गांधी ने भी दी बधाई
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने टीम इंडिया की हार पर कहा,  "आपने पूरे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया. जीतें या हारें - हम आपसे प्यार करते हैं और हम अगला विश्व कप जरूर जीतेंगे. विश्व कप में शानदार जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया को बधाई".