IND vs AUS Final: भारत के नहीं, इन देशों के अंपायर फाइनल में संभालेंगे जिम्मेदारी; जानें कौन हैं वो अंपायर
IND vs AUS Final Umpires: ICC ने इंग्लैंड अंपायर को फाइनल मुकाबले में ऑन-फील्ड नियुक्त किया है, जबकि थर्ड अंपायरिंग की जिम्मेदारी वेस्टइंडीज के जोएल विल्सन संभालेंगे. दोनों मेन अंपायर ने इससे पहले मौजूदा टूर्नामेंट के सेमीफाइनल के दौरान ऑन-फील्ड अंपायर की भूमिका निभाई थी.
IND vs AUS Final Umpires: क्रिकेट ग्राउंड पर मैच के दौरान कई बार अंपार विवादों में आ जाते हैं. हालांकि, इस आधुनिक दौर में अंपायर से गलती की गुनजाईश बहुत कम होती है. लेकिन फिर भी ICC ने वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच में भारतीय अंपायर के बजाय दूसरे देशों के अंपयार की तरफ रूख किया.
ICC ने इंग्लैंड के रिचर्ड इलिंगवर्थ और रिचर्ड केटलबोरो को फाइनल मुकाबले में ऑन-फील्ड नियुक्त किया है, जबकि थर्ड अंपायरिंग की जिम्मेदारी वेस्टइंडीज के जोएल विल्सन संभालेंगे. इलिंगवर्थ और केटलबोरो नवंबर 2009 में एक ही दिन आईसीसी इंटरनेशनल लिस्ट में प्रमोट किया गया था. दोनों ने इससे पहले मौजूदा टूर्नामेंट के सेमीफाइनल के दौरान ऑन-फील्ड अंपायर की भूमिका निभाई थी.
केटलबोरो वर्ल्ड कप के फाइनल दूसरी बार ऑन-फील्ड अंपायर होंगे. 50 साल के अंपायर ने इससे पहले भी साल 2015 श्रीलंका के कुमार धर्मसेना के साथ इस भूमिका में थे. इस फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराकर अपना पांचवां वर्ल्ड कप खिताब जीता था.
मेजबान भारत ने मेगा इवेंट में अब तक सभी 10 मैचों जीत दर्ज की है. अब मेन इन ब्लू का लक्ष्य 2011 की जीत के बाद अपना तीसरा वनडे वर्ल्ड कप खिताब पर है. मेजबान भारत की नज़र घर में दूसरी बार खिताब जीतने पर होगी. साथ ही इस जीत से रोहित शर्मा एंड कंपनी वर्ल्ड कप के 10 साल के सूखे को खत्म करना चाहेंगे. जबकि पैट कमिंस की अगुआई में ऑस्ट्रेलियाई टीम की नजर अपने छठे वर्ल्ड कप खिताब पर है.
भारत वर्ल्ड कप स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, रविचंद्रन अश्विन, प्रसिद्ध कृष्णा.
ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप स्क्वाड
पैट कमिंस (कप्तान), स्टीवन स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), सीन एबॉट, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टॉयनिस, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा, मिशेल स्टार्क, मार्नस लाबुशेन.