IND vs AUS, World Cup Closing Ceremony: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज ओडीआई वर्ल्ड का फाइनल खेला जाना है. 20 साल बाद दोनों टीमें फानल में सामने आ रही हैं. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो रहा है. 1 लाख से ज्यादा क्रिकेट फैंस इस मैच को स्टेडियम से देखने वाले हैं. लोगों की नजर खास तौर पर मोहम्मद शमी पर रहने वाली है. पिछले मैचों में उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया है. इस बीच बीसीसीआई ने शनिवार को आईसीसी वर्ल्ड कप फाइनल क्लोजिंग सेरमनी में परफॉर्म करने वाले सेलेब्रिटी की लिस्ट जारी कर दी है. आइये जानते हैं कि वर्ल्ड कप 2023 क्लोजिंग सेरेमनी में कौनसे प्लेयर्स परफॉर्म करने वाले हैं. आइये डानते हैं


ओडीआई वर्ल्ड कप क्लोजिंग सेरेमनी में परफॉर्म करने वाले स्टार्स की लिस्ट (ODI World Cup Closing Ceremony 2023 Celebrity)


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जोनिता गांधी - हलामिथि हबीबो गीत के लिए लोकप्रिय, इंडो-कनाडाई गायिका पारी के ब्रेक के दौरान परफॉर्म करेंगी.
प्रीतम चक्रवर्ती - जाने-माने बॉलीवुड म्यूजिक कंपोजर प्रीतम भी इनिंग ब्रेक के दौरान लाइव परफॉर्म करेंगे.
अकासा सिंह- 'खींच मेरी फोटो' फेम अकासा सिंह रविवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में लाइव परफॉर्म करेंगी.
अमित मिश्रा - कई चार्टबस्टर्स को आवाज देने के लिए जाने जाने वाले गायक भी पारी के ब्रेक के दौरान प्रदर्शन करेंगे.
नकाश अजीज - 38 वर्षीय गायक, संगीतकार एआर रहमान के सहायक के रूप में काम कर चुके हैं और विश्व कप फाइनल मैच में भी प्रस्तुति देंगे.
तुषार जोशी - गायक ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा के रसिया सहित कई बॉलीवुड चार्टबस्टर्स के लिए फेमस है.


काफी रोमांचक होने वाला है मैच


यह मैच काफी दिलचस्प होने वाला है. भारत अभी तक कोई मैच नहीं जीती है, वहीं ऑस्ट्रेलिया इस टूर्नामेंट में केवल दो मैच हारी है, लेकिन कंगारुओं को हलके में आंकना सही नहीं है. टीम के पास बेहतरीन बॉलिंग के साथ उमदा बल्लेबाजी की काबिलियत है. टीम इंडिया को अपना बेस्ट देना होगा. मोहम्मद शमी, सिराज और बुमराह पर लोगों की निगाहें होंगी. इसके साथ ही विराट कोहली, शुभमन गिल और रोहित शर्मा से लोग लंबी पारी खेलने की उम्मीद करेंगे.