IND vs ENG: गुजरात के राजकोट में खेले जा रहे टेस्ट मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 319 रनों पर ऑल आउट कर दिया है. इसके साथ ही पहली पारी में भारतीय टीम ने 126 रनों की लीड बना ली है. इंग्लैंड की टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक सिर्फ 2 विकेट के नुकसान पर 207 रन बना लिए थे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टेस्ट मैच में तीसरे दिन की सुबह इंग्लैंड ने 2 विकेट पर 224 रन जोड़ लिए थे, लेकिन इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड के आखिरी 8 बल्लेबाजों को सिर्फ 95 रन पर आउट कर दिया.


भारतीय गेंदबाजों ने बरपाया कहर
तीसरे दिन की सुबह सबसे पहले भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जो रूट को पवेलियन वापस लौटाया. इसके बाद तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने कहर बरपा दिया और तीन बल्लेबाजों को चलता किया. वहीं. ऑल राउंडर रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव ने भी दो दो झटके.


दोनों टीमों ने 1-1 से की बराबरी
इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा डकेट ने रन बनाया है. उन्होंने 151 गेंदो का सामना करते हुए 153 रनों की शानदार पारी खेली है. इसके बाद बेन स्टोक ने 89 गेंदो का सामना करते हुए 41 रन जोड़े, वहीं, ओपी पोल ने 55 गेंदो का सामना करते हुए 39 रन बनाए. हालांकि, 5 टेस्ट मैचों के सीरीज में दोनों टीमों के बीच अब तक दो मुकाबले खेले जा चुके हैं. इस सीरीज में दोनों टीम ने 1-1 से बराबरी कर ली है. 


इंग्लैंड की प्लेइंग-11 टीम
जैक क्रॉउली, बेन डकेट, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो,  रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड और जेम्स एंडरसन.


भारत की प्लेइंग-11 टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल/केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल/कुलदीप यादव, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.