IND vs NED Warm-Up Match: भारतीय टीम अपना दूसरा वर्ल्ड कप वॅार्म-अप मैच खेलने के लिए तिरुवनंनतपुरम के लिए रवाना हो गई है. मेन इन ब्लू मंगलवार, 3 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ तिरुवनंनतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में मैच खेलेंगे.इस पहले दोनों टीमों का पहला मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत और इंग्लैंड के बीच वॅार्म-अप मैच एक भी गेंद फेंके बिना रद्द करना पड़ा था. वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नीदरलैंड का भी पहला वॅार्म-अप मैच भी दूसरी पारी में बारिश से बाधित हुआ था. भारतीय टीम रविवार, 1 सिंतबर को गुवाहाटी हवाई अड्डे से तिरुवनंतपुरम के लिए रवाना हुई.


इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती वॅार्म-अप मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. हालांकि, टॉस के कुछ देर बाद ही गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में भारी बारिश शुरू हो गई, जिसकी वजह से मैच रद्द करना पड़ा.


ये मुकाबला क्यों है अहम?
IND बनाम NED वॅार्म-अप मैच वर्ल्ड कप टूर्नामेंट से पहले बेहतरीन तैयारी होगी क्यों कि बारत का पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा. ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में वनडे सीरीज के आखिरी और अंतिम मुकाबले में करारी शिकस्त दी थी. ऐसे में भारत अपनी तरफ से कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहेगा. 


भारत का वर्ल्ड कप शेड्यूल
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: रविवार, 8 अक्टूबर - चेन्नई
भारत बनाम अफगानिस्तान: बुधवार, 11 अक्टूबर - दिल्ली
भारत बनाम पाकिस्तान: रविवार, 14 अक्टूबर - अहमदाबाद
भारत बनाम बांग्लादेश: गुरुवार, 19 अक्टूबर - पुणे
भारत बनाम न्यूजीलैंड: रविवार, 22 अक्टूबर - धर्मशाला
भारत बनाम इंग्लैंड: रविवार, 29 अक्टूबर - लखनऊ
भारत बनाम क्वालीफायर 2: गुरुवार, 2 नवंबर - मुंबई
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका: रविवार, 5 नवंबर - कोलकाता
भारत बनाम क्वालीफायर 1: शनिवार, 11 नवंबर - बेंगलुरु


भारत विश्व कप टीम ( Team India World Squad )
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव.