Women's T20 World Cup 2024: भारत ने पाकिस्तान को रौंदकर विमेंस टी20 वर्ल्ड कप में पहली जीत दर्ज की. तेज गेंदबाज अरुंधति रेड्डी के तीन और शेफाली वर्मा की 32, कप्तान हरमनप्रीत कौर की 29 रनों की पारी की बदौलत भारत ने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को छह विकेट से हराया.भारत का टूर्नामेंट में दूसरा मुकाबला था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तान को 20 ओवर में आठ विकेट नुकसान पर 105 रन के मामूली स्कोर पर ही रोक दिया था. इसके जवाब में टीम इंडिया 18.5 ओवर में चार विकेट पर 108 रन बनाकर अपनी सेमीफाइनल उम्मीदों को बरकरार रखा. पाकिस्तान के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाने वाली अरुंधति रेड्डी ने प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार अपने नाम किया.


लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने ओपनर स्मृति मंधाना को एक बार फिर सस्ते में गंवा दिया. इसके बाद मंधाना के रूप में भारत को बड़ा झटका लगा. वो सात रन बनाकर आउट हो गयीं. हालांकि, शेफाली ने फिर जेमिमाह रोड्रिग्स के साथ दूसरे विकेट के लिए 43 रन की अहम साझेदारी कर भारत की जीत की राह पर डाल दिया.


कप्तान हरमनप्रीत ने संभाला मोर्चा 
शेफाली ने 35 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 32 रन बनाकर आउट हो गईं. भारत की पारी के 16वें ओवर में पाकिस्तानी गेंदबाज फातिमा सना ने दो गेंदों पर लगातार दो झटके देकर मैच में रोमांच ला दिया. फातिमा ने जेमिमाह और ऋचा घोष को आउट कर भारत के खेमे में टेंशन पैदा कर दिया. लेकिन, दो विकेट जल्दी-जल्दी गिरने के बाद कप्तान हरमनप्रीत ने मोर्चा संभालते हुए 24 गेंदों में 29 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गईं. इसके बाद बल्लेबाजी करने आई सजीवन सजना ने आने के साथ ही चौका लगाकर भारत को जीत दिलाई.


यह भी पढ़ें:-  BCA की आपसी लड़ाई में फंसा बिहार के क्रिकेटरों का भविष्य, डर के माहौल कर रहे हैं प्रैक्टिस


इससे पहले एक वक्त लग रहा था कि पाकिस्तान की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाएगी, लेकिन आखिरी के ओवरों में पाकिस्तान ने गति को आगे बढ़ाया. शोभना आशा से दो कैच भी छूटे. लेकिन कुल मिलाकर टीम इंडिया ने पाकिस्तान को कम स्कोर पर रोक दिया.


पाकिस्तान की ऐसी रही पारी 
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना का फैसला किया था. गुल फिरोजा को पहले ओवर में गंवाने के बाद पाकिस्तान की पारी कभी पटरी पर नहीं लौट सकी और उसने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए. मुनीबा अली 17, निदा डार 28, कप्तान फातिमा सना 13 और सैयदा अरूब शाह 14 दोहरे अंक तक पहुंचने वाली बल्लेबाज रहीं.