U19 World Cup: न्यूजीलैंड पर अकेले ‘छोटे मियां’ पड़े भारी, 81 पर सिमटी पूरी टीम; भारत की 214 रनों से जीत
IND vs NZ: टीम इंडिया ने सुपर-6 के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड को जबरदस्त पटखनी दी. मुशीर खान के शानदार शतक और सौम्य पांडे की घातक बॉलिंग के दम पर भारतीय टीम ने कीवी टीम को 214 रनों के बड़े अंतर से हराया.
U19 World Cup: साउथ अफ्रीका की मेजबानी में खेले जा रहे ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन जारी है. ग्रुप स्टेज के तीनों मैचों में विरोधियों को धूल चटाने के बाद अब भारतीय नौजवान सुपर-6 में भी अपना जलवा बरकरार रखा. टीम इंडिया ने सुपर-6 के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड को जबरदस्त पटखनी दी. मुशीर खान के शानदार शतक और सौम्य पांडे की घातक बॉलिंग के दम पर भारतीय टीम ने कीवी टीम को 214 रनों के बड़े अंतर से हराया.
न्यूजीलैंड के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले बॉलिंग चुनी. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 295 रन बनाए. टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों ने फिर से शानदार बल्लेबाजी की. टीम इंडिया के ‘छोटे मियां’ मुशीर खान ने एक और सेंचुरी लगाकर लगाई. मुशीर की इसी पारी की बदौलत भारत ने बोर्ड पहाड़ जैसा स्कोर लगा दिया. जबाव में खेलने उतरी न्यूजीलैंड सिर्फ 100 रन भी बना सकी.
भारत के लिए मुशीर के अलावा ओपनर आदर्श सिंह ने 52 रन बनाए, जबकि कप्तान उदय ने 34 रनों का योगदान दिया. वहीं, प्रियांशु मोलिया और सचिन दास तूफानी पारी खेली. जबकि न्यूजीलैंड के लिए पेसर मेसन क्लार्क सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. जबकि रयान सोर्गस, इवाल्ड श्रेडर, जैक कमिंग, ओलिवर तेवतिया ने एक-एक विकेट लिया.
न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा 19 रनों की पारी कप्तान ओस्कर जैक्सन ने खेली. इसके अलावा तीन बल्लेबाज शून्य पर पवेलियन लौट गए. वहीं, भारत के लिए सोम्य पांडे ने जबरदस्त बॉलिंग की उन्होंने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. जबकि मुशीर खान और राज लिंबानी ने दो-दो विकेट झटके और नमन तिवारी और अर्शीन कुलकर्णी ने एक-एक विकेट लिया.