Jasprit Bumrah: भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए नए साल पर खुशी मिली है. यह खुशी जसप्रीत बुमराह के बारे में हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भारतीय क्रिकेट टीम में लौट आए हैं. उन्हें नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) ने फिट बताया है. अब वह श्रीलंका के खिलाफ 10 जनवरी से शुरू होने वाली वनडे सीरीज का हिस्सा होंगे. 


बुमराह की पीठ में था फ्रैक्चर


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की पीठ में स्ट्रेस फ्ऱैक्चर की परेशानी से ठीक होने के बाद भारतीय टीम में वापसी हुई है. बुमराह ने सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर पर खेली गई टी20 इंटरनेशनल सीरीज में हिस्सा लिया था जहां उनकी यह चोट फिर से उभरी. इसके बाद उन्हें टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम से हटाया गया था.


BCCI ने दिया बयान


भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बयान में कहा, "अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को श्रीलंका के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए भारत की एकदिवसीय टीम में शामिल किया है. यह तेज गेंदबाज रिहैबिलिटेशन से गुजरा है और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी ने उसे फिट करार दिया है. वह जल्द ही भारत की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय टीम से जुड़ेंगे." 


यह भी पढ़ें: Big Bash: नहीं देखा होगा ऐसा कैच आउट; इतना हुआ विवाद कि ICC को देनी पड़ी सफाई, आप भी देखिए VIDEO


बुमराह की हालत बेहतर


टीम को सेलेक्ट करने वाले शुरू में क्रिकेट में उनकी वापसी को लेकर होशियार थे, लेकिन तब से उनकी हालत को बेहतर माना गया है. माना जा रहा है कि बुमराह ने पिछले एक हफ्ते में अपनी ट्रेनिंग और गेंदबाजी में सुधार किया है जिसके बाद उनका चयन हुआ है. भारत को श्रीलंका के खिलाफ 10, 12 और 15 जनवरी को तीन वनडे मैच खेलने हैं. 


श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम: 


रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, के एल राहुल (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह.


Zee Salaam Live TV: