Ind vs Pak Asia Cup 2022 Result, India Win: भारत ने 5 विकेट से जीता महामुकाबला, पाक से लिया टी20 फाइनल का बदला, देखें एशिया कप के सभी अपडेट

जी सलाम वेब डेस्क Mon, 29 Aug 2022-12:08 am,

India vs Pakistan T20 Asia Cup 2022: एशिया कप ग्रुप ए के पहले मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया. जीत के हीरो हार्दिक पंड्या बने, जिन्होंने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में कमाल दिखाया. इस लाइव ब्लॉग में आपको भारत-पाकिस्तान मैच की हर छोड़ी बड़ी अपडेट मिलेगी. भारत और पाकिस्तान टी20 मैच का लाइव स्कोर, लाइव अपडेट्स और दिलचस्प पलों की जानकारी के लिए zeesalaam.in के साथ जुड़े रहें. यहां हम आपको डीपी वर्ल्ड एशिया कप 2022 से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर मुहैया कराएंगे.

India vs Pakistan T20 Asia Cup 2022: भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला काफी रोमांचक रहा. पाकिस्तान के 148 का टारगेट भारत ने सिर्फ 19.4 ओवर में हासिल कर लिया. इससे पहले पाकिस्तान की तरह भारतीय पारी की शुरुआत भी काफी खराब रही. पहले ही ओवर में के एल राहुल बिना खाता खोले आउट हो गए. जिसके बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने मैच संभालने की कोशिश की. लेकिन नवाज ने दोनों को एक ही ओवर में आउट करके पाकिस्तान को मैच में वापिस ला दिया. जिसके बाद सूर्यकुमार यादव भी कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए. लेकिन रवींद्र जडेजा और हार्दिक पंड्या ने मिलकर भारत को जीत के करीब पहुंचाया. हालांकि, मैच जीतने से पहले रवींद्र जडेजा अपनी विकेट खो बैठे थे. आइए भारत और पाकिस्तान टी20 मैच के सभी अपडेट्स और बड़े मूमेंट्स जानते हैं. 

नवीनतम अद्यतन

  • 5 विकेट से भारत ने जीत हासिल कर ली है.

  • पंड्या ने छक्का मारकर जीत हासिल कर ली है.

  • भारत को 4 गेंदों में 6 रनों की जरूरत है.

  • अब बैटिंग करने दिनेश कार्तिक आए हैं.

  • जड़ेजा आउट हो बोल्ड हो गए हैं. उन्होंने 29 गंदों में 35 रन बनाए हैं

  • आखरी ओवर डालने नवाज आए हैं..भारत को जीत के लिए 7 रन चाहिएं

  • 19वां ओवर पूरा होने पर भारत का स्कोर: 141-4

    हार्दिक (27)  जडेजा (35)

  • हार्दिक ने एक और चौका जड़ दिया है...आपको बता दें यह तीसरा चौका है

  • हार्दिक पंड्या ने एक और चौका जड़ दिया है

  • हार्दिक पंड्या ने राउफ की बॉल पर चौका जड़ दिया है.

  • 19वां ओवर डालने हारिस रउफ आए हैं..क्रीज पर हार्दिक हैं

  • 18वां ओवर पूरा होने पर भारत का स्कोर: 127-4

    हार्दिक (14)  जडेजा (34)

  • रविंद्र जडेजा ने नसीम के बॉल पर जड़ा छक्का

  • भारत का स्कोर: 12-4 17.4

    हार्दिक (14)  जडेजा (28)

  • नसीम 18वें ओवर की चौथी बॉल डालते हुए चोटिल हो गए हैं.

  • भारत का स्कोर: 121-4 17.2

    हार्दिक (14)  जडेजा (28)

  • जडेजा ने नसीम की बॉल पर चौका जड़ा है

  • 18वां ओवर डालने नसीम आए हैं. आपको बता दें नसीम ने 3 ओवरों में 16 रन देकर 2  विकेट दिए हैं.

  • 17वां ओवर पूरा होने पर भारत का स्कोर: 116-4

    हार्दिक (14)  जडेजा (25)

  • 17वां ओवर करने हारिस रउफ आए हैं

  • भारत को जीत के लिए 24 गेंदों में 48 रन चाहिएं

  • 16वें ओवर पूरा हो गया है भारत का स्कोर: 107-4

    जड़ेजा (24) और हार्दिक (11) पिच पर टिके हुए हैं.

  • भारत के 100 रन हो गए हैं. ओवर 15.3

  • 16वां ओवर डालने दहानी आए हैं

  • 15वां ओवर पूरा हो गया है. भारत का स्कोर 97-4

    पिच पर जड़ेजा और हार्दिक हैं

  • हार्दिक पंड्या ने चौका जड़ा

  • बैटिंग करने पंड्या आए हैं.

  • सूर्यकुमार यादव को नसीम ने बोल्ड कर दिया है. वह 18 रन बनाकर आउट हुए हैं.

  • बॉलिंग करने नसीम आए हैं.

  • 14वें ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर: 89-3

  • जड़ेजा 16 रनों के साथ क्रीज पर बने हुए हैं.

  • 14वां ओवर डालने दहानी आए हैं. क्रीज पर सूर्यकुमार हैं

  • 13वां ओवर पूरा होने के बाद भारत का स्कोर: 83-3

  • 13वां ओवर करने शादाब आए हैं. सामने जड़ेजा हैं.

  • 12वें ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर 77-3

  • जड़ेजा ने नवाज की बॉल पर जड़ा चौका

  • 12वां ओवर करने नवाज आए हैं.

  • 11वां ओवर समाप्त होने पर भारत का स्कोर: 69-3, पिच पर जड़ेजा और सूर्यकुमार हैं

  • सूर्यकुमार ने शादाब की गेंद पर चौका जड़ा है

  • 11वां ओवर करने शादाब आए हैं.

  • 10 ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर: 62-3

  • जड़ेजा ने नवाज की बॉल पर छक्का जड़ा है

  • विराट कोहली आउट हो गए हैं. उन्होंने 35 रन बनाए और उन्हें नवाज ने आउट किया है.

  • 9 ओवर पूरे होने के बाद भारत का स्कोर: 53-2

    रोहित शर्मा के आउट होने के बाद जड़ेजा खेल रहे हैं.

  • 9वां ओवर डालने शादाब आए हैं. क्रीज पर विराट कोहली हैं

  • 8 ओवर पूरे होने पर भारत का स्कोर: 50-2

  • रोहित शर्मा आउट हो गए हैं. उन्हें नवाज ने आउट किया है. वह 12 रन बनाकर आउट हुए हैं.

  • रोहित शर्मा ने नमाज की बॉल पर छक्का जड़ा है

  • 8वां ओवर डालने नवाज आए हैं.

  • 7वें ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर: 41-1

  • शादाब 7वां ओवर डाल रहे हैं. कोहली का स्कोर 26 गेंदों पर 30 रन और रोहित का स्कोर 13 गेंदों में 4 रन

  • 6 ओवरों की समाप्ति पर भारत का स्कोर: 39-1

  • विराट कोहली ने जड़ा एक और चौका, स्कोर 38-1

  • विराट कोहली ने जड़ा एक और चौका

  • पांच ओवरों की समाप्ति पर भारत का स्कोर: 29-1

  • विराट कोहली ने जड़ा चौका

  • 4 ओवरों की समाप्ति पर भारत का स्कोर: 23-1

    पिच पर विराट कोहली और रोहित शर्मा हैं.

  • विराट कोहली ने जड़ा छक्का

  • तीन ओवरों की समाप्ति पर भारत का स्कोर: 15-1

  • 2 ओवरों की समाप्ति पर भारत का स्कोर: 10-1

  • विराट कोहली ने जड़ा चौका

  • एक ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर: 3-1

  • पाकिस्तान के विकेट कीपर रिजवान हुए इंजर्ड

  • कोहली को मिला जीवनदान

  • केएल राहुल का विकेट गिरा

  • नसीम शाह ने बॉलिंग कर रहे हैं.

  • केएल राहुल और रोहित शर्मा ओपनिंग करेंगे

  • Hardik Pandya: पाकिस्तान की कमर तोड़ने वाले मैच के हीरो बनेंगे हार्दिक पांड्या?

  • पाकिस्तान की इनिंग पूरी हो गई है. 20 ओवरों की समाप्ति पर पाकिस्तान का स्कोर 147 रन. भारत को बनाने होंगे 148

  • हर्शदीप ने दहानी को किया क्लीन बोल्ड

  • 19वें ओवर की समाप्ति पर पाकिस्तान का स्कोर: 136-9

  • भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर दहानी ने छक्का जड़ा

  • भुवनेश्वर कुमार को मिली एक और सफलता. नसीम को किया एलबीडब्लू आउट

  • शादाब आउट हो गए हैं. उन्हें भुवनेश्वर कुमार ने एलबीडब्लू किया है.

  • रउफ ने चौका जड़ा

  • 18वें ओवर की समाप्ति पर पाकिस्तान का स्कोर: 124-7

  • रउफ ने चौका जड़ा

  • नवाज को अर्शदीप ने आउट किया

  • 17वें ओवर की समाप्ति पर पाकिस्तान का स्कोर: 114-6

  • आसिफ कैच आउट हो गए हैं. उन्हें भुवनेश्वर कुमार ने आउट किया है

  • 16वें ओवर की समाप्ति पर पाकिस्तान का स्कोर: 111-5

  • 15वें ओवर की समाप्ति पर पाकिस्तान का स्कोर: 103-5

  • भारत के झोली में एक और सफलता. खुशदिल कैच हुए कैच आउट

     

  • रिजवान आउट हो गए हैं. उन्हें पांड्या ने आउट किया है.

  • 14 ओवरों की समाप्ति पर पाकिस्तान का स्कोर 96-3

  • रिजवान ने एक और चौका जड़ा है.

  • 13वें ओवर की समाप्ति पर पाकिस्तान का स्कोर: 90-3

  • इफ्तिखार कैच आउट हो गए हैं. उन्हें हार्दिक पांड्या ने अपनी बॉल पर आउट किया है.

  • 12 ओवर की समाप्ति पर पाकिस्तान का स्कोर: 87-2

  • इफ्तिखार ने छक्का जड़ा है

  • 11 ओवरों की समाप्ति पर पाकिस्तान का स्कोर: 76-2

  • 11वें ओवर की पहली बॉल पर रिजवान ने जड़ा चौका

  • ड्रिंक ब्रेक हो गया है.

  • 10 ओवरों की समाप्ति पर पाकिस्तान का स्कोर: 68-2

  • युजवेंद्र चहल 10वां ओवर डाल रहे हैं.

  • 9 ओवरों की समाप्ति पर पाकिस्तान का स्कोर: 63-2

  • जड़ेजा 9वां ओवर करने आए हैं.

  • आठ ओवर की समाप्ति पर पाकिस्तान की स्कोर: 59-2

  • इफ्तिखान ने युजवेंद्र चहल की बॉल पर चौका जड़ा

  • युजवेंद्र चहल 8वां ओवर करने आए हैं.

  • सात ओवर की समाप्ति पर पाकिस्तान का स्कोर: 51-2

  • इफ्तिखार ने चौका जड़ा है

  • छह ओवर की समाप्ति पर पाकिस्तान का स्कोर: 43-2

  • फखर जमान को आवेश खान ने किया कैच आउट

  • आपको बता दें रोहित शर्मा ने 35 टी20 मैचों में कप्तानी की और 29 मैचों में उन्होंने जीत हासिल की.

  • रिजवान ने एक चौका जड़ा है

  • रिजवान ने छक्का जड़ा है

  • पांचवे ओवर की समाप्ति पर पाकिस्तान का स्कोर: 30-1

  • पांचवे ओवर की पहली बॉल पर फखर जमान ने चौका जड़ा है

  • चार ओवरों की समाप्ति पर पाक का स्कोर: 23-1

  • रिजवान ने चौका जड़ा

  • तीन ओवर की समाप्ति पर पाकिस्तान का स्कोर: 19-1

  • फखर जमान बैटिंग करने आए हैं

  • भुवनेश्वर कुमार ने बाबर आजम का विकेट लिया है.

  • बाबर आजम आउट को गए हैं.

  • दूसरे ओवर की समाप्ति पर पाकिस्तान का स्कोर- 14/0

  • बाबर आजम ने चौका जड़ा

  • अर्शदीप ने लगातार तीनों बॉल खाली निकाली हैं

  • दूसरा ओवर अर्शदीप सिंह सिंह कर रहे हैं

  • एक ओवर की समाप्ति पर पाकिस्तान का स्कोर- 6/0

  • बाबर आजम ने ओवर की चौथी बॉल पर चौका जड़ा

  • बाबर आजम और रिजवान पिच पर टिके हुए हैं.

  • पाकिस्तान ने बैटिंग रिव्यू लिया है जिसमें थर्ड अंपायर ने नॉट आउट दिया है.

  • रिजवान आउट हो गए हैं

  • बाबर आजम का टी-20 करियर

    बाबर आज़म ने 74 टी-20 मैच में 129.45 के स्ट्राइक रेट से 2686 रन बनाए हैं. बाबर का एक शतक और 26 अर्धशतक शामिल हैं. बाबर आज़म ने टी-20 फॉर्मेट में 42 छक्के और 278 चौके जड़े हैं. 

  • Ind vs Pak T20: मैच का हुआ आग़ाज

    बाबर आजम और रिजवान पिच पर हैं. भुवनेश्वर कुमार बॉलिंग कर रहे हैं.

  • India vs Pakistan: राष्ट्रगान हो रहा है

    Ind vs Pak मैच का आग़ाज होने वाला है. सभी खिलाड़ी ग्राउड में हैं और राष्ट्रगान हो रहा है.

  • पाकिस्तान टीम

    बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, आसिफ अली, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, हारिस रऊद, शहनवाज दाहनी. 

  • भारतीय टीम

    रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह. 

  • थोड़ी देर में भारत पाकिस्तान बीच महामुकाबला शुरू होने वाला है. लाइव अपडेट के लिए बने रहिए जी सलाम के साथ

  • पाकिस्तान प्लेइंग इलेवन:

    Babar Azam(c), Mohammad Rizwan(w), Fakhar Zaman, Iftikhar Ahmed, Khushdil Shah, Asif Ali, Shadab Khan, Mohammad Nawaz, Naseem Shah, Haris Rauf, Shahnawaz Dahani

  • भारत प्लेइंग इलेवन

    Rohit Sharma(c), KL Rahul, Virat Kohli, Suryakumar Yadav, Dinesh Karthik(w), Hardik Pandya, Ravindra Jadeja, Bhuvneshwar Kumar, Avesh Khan, Yuzvendra Chahal, Arshdeep Singh

  • भारत ने टॉस जीतर बॉलिंग करने का फैसला किया है.

  • कुछ ही देर में भारत पाकिस्तान के बीट टॉस होने वाला है

  • Ind vs Pak Asia Cup 2022: भारत को जीतने के लिए टॉस कितना जरूरी? जानें क्या है रोहित का रिकॉर्ड...पढ़ने के लिए Click करें

  • वॉर्मअप के लिए पहुंचे विराट

    विराट कोहली वॉर्मअप के लिए ग्राउंड पर पहुंच गए हैं. आपको बता दें टॉस 7 बजे होना है और मैच साढ़ें सात बजे शुरू हो जाएगा.

  • यह खबर पढ़ें: बाबर की कामयाबी में इस खिलाड़ी का बहुत बड़ा हाथ, कोई नाम तक नहीं लेता, भज्जी ने खोले पत्ते

  • विराट कोहली आज खेलेंगे अपना 100वां टी-20 मैच 

    विराट कोहली एशिया कप में 100वां टी-20 मैच खेलने जा रहे हैं. उनकी पूर्व परफोर्मेंस देखते हुए पाकिस्तान के खिलाफ कोहली के लिए यह मैच काफी अहम होने वाला है. 

  • हरभजन का बड़ा बयान

    भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने बाबर आज़म को लेकर बड़ा बयान दिया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि सब बाबर का नाम लेते हैं लेकिन उनको बेहतर बनाने में एक और खिलाड़ी का बात है. पढ़ें पूरी खबर

    बाबर की कामयाबी में इस खिलाड़ी का बहुत बड़ा हाथ, कोई नाम तक नहीं लेता, भज्जी ने खोले पत्ते

  • विराट के लिए ABD का खास पैगाम

    भारत पाक महामुकाबले और विराट कोहली के 100वें टी-20 मैच से पहले 360 के नाम से मशहूर ABD यानी एबी डिवीलियर्स ने खास मैसेज दिया है. उन्होंने, "मैं इस मैसेज को शेयर करते हुए बहुत खुशकिस्मत महसूस कर रहा है. मैं अपने बहुत अच्छे दोस्त विराट कोहली को क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 100 मैच खेलने वाले भारत के पहले क्रिकेटर बनने पर बधाई देना चाहता हूं."

  • आज टी-20  का 'शतक' लगाएंगे कोहली:

    भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली पर आज दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों की नजरें रहेंगी. क्योंकि वो पिछले काफी वक्त से रन नहीं बना पा रहे हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि आज होने वाला भारत-पाकिस्तान का मुकाबला कोहली इसलिए भी खास है, क्योंकि यह मैच 100 उनके करियर का 100वां टी-20 मैच होगा. 

  • Ind Pak मैच पर सट्टा बाजार गर्म

    भारत पाकिस्तान मैच पर हमेशा की तरह इस बार भी सट्टा बाजार गर्म हो गया है. एक जानकारी के मुताबिक अब तक तकरीबन 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का पैसा लग चुका है. 

  • India Pakistan Today: पाकिस्तान टीम के दो दिग्गज बल्लेबाजों जो भारत के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती हैं. जिन्हें पाक टीम के ट्विट टॉवर के तौर पक देख रहे हैं. इन बल्लेबाज़ों को आउट करने की बड़ी जिम्मेदारी किस भारतीय गेंदबाज़ पर है. 

    आज ध्वस्त हो जाएगा पाक प्लेइंग इलेवन का 'Twin Tower', जानें कौन है भारत का Dynamite

  • पाकिस्तान की संभावित टीम (Pakistan Predicted Playing XI):

    बाबर आजम (c), फखर जमान, मोहम्मद रिजवान (wk), खुशदिल शाह, हैदर अली, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, हारिस रउफ, नसीम शाह, उस्मान कादिर, शाहनवाज दहानी

  • भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन (India Playing XI):

    रोहित शर्मा (c), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (wk), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल

  • भारत के खिलाड़ी पाकिस्तान के लिए सिरदर्द

    भारत-पाकिस्तान का मैच शुरू होने में बस कुछ ही देर बाकी है. दोनों टीमों का मुकाबला आज दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा. पाकिस्तान से मुकाबला करने के लिए भारत के 11 भारतीय खिलाड़ी मैदान पर उतरेंगे. भारत के दो खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली पाकिस्तान के लिए सिर दर्द हो सकते हैं.

  • अगर ग्रुप में देखा मैच तो लगेगा जुर्माना

    जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में मौजूद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ने (NIT) छात्रों को एक साथ मैच देखने से मना किया गया है. NIT ने चेतावनी दी है कि अगर छात्र ग्रुप में भारत और पाकिस्तान का मैच देखते हुए पाए जाते हैं तो उन पर 5 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. छात्रों को मना किया गया है कि वह मैच के ताल्लुक से सोशल मीडिया पर कोई भी पोस्ट न करें.

  • 307 दिन बाद हो रहा भारत-पाक का मैच

    भारत और पाकिस्तान का आज आज शाम 7.30 बजे महामुकाबला होगा. भारत और पाकिस्तान की टीमें आज दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. इसी मैदान में दोनों टीमें 307 दिन पहले भिड़ीं थीं. पिछले साल हुए टी20 वर्ल्ड कप में 24 अक्टूबर को ग्रुप स्टेज के एक मैच भारत-पाक का मैच हुआ था. इसमें भारत को 10 विकेट से हार मिली थी.

  • पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने मांगी मदद

    एशिया कप के तहत आज भारत-पाकिस्तान का मैच होने वाला है. इससे पहले पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने दुआ मांगी है और लोगों से मदद की गुहार लगाई है. इसकी वजह यह है कि पाकिस्तान में बाढ़ आई है. पिछले 24 घंटे में 45 लोगों की मौत हो चुकी है. पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने अपने लोगों के लिए मदद की गुहार लगाई है.

  • Asia Cup 2022: भारत के सामने हैं 4 बड़ी चुनौतियां, इनसे निपटी तो होगी जीत

  • राहुल दुबई पहुंचे

    कोरोना की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ एशिया कप 2022 के लिए दुबई पहुंचे और होटल में टीम में शामिल हुए हैं. आज शाम एशिया कप 2022 में भारत-पाकिस्तान के बीच मैच होगा. 

  • यहां देखें भारत पाक मैच

    भारत और पाकिस्तान का मैच 28 अगस्त यानी आज शुरू हो रहा है. यह मैच दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में हो रहा है. यह मैच आप स्टार स्पोर्ट्स के अलग अलग चैनल पर देख सकेंगे. इसकी लाइव स्ट्रीमिंग इसके अलावा ज़ी सलाम पर भी मैच से जुड़ी कई अपडेट पा सकते हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link