मोहम्मद शमी को मिला अर्जुन अवार्ड; इस साल ये पुरस्कार पाने वाले इकलौते क्रिकेटर
Mohammed Shami: अर्जुन पुरस्कार मुल्क का दूसरा सबसे बड़ा खेल अवार्ड होता है, जो खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करने पर मिलता है. इस बार भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी को इसलिए चुना गया था.
Mohammed Shami: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को आज यानी 9 जनवरी को अर्जुन अवार्ड से नवाजा गया है. राष्ट्रपति द्रौपती मुर्मू ने आज यानी 9 जनवरी को मुल्क के आला खिलाड़ियों को राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों से सम्मानित किया. पिछले साल 2023 में वनडे विश्व कप में मोहम्मद शमी ने अपनी गेंदबाजी से तहलका मचा दिया था. उन्होंने विश्व कप 2023 के सात मैचों में कुल 24 विकेट हासिल किए. मोहम्मद शमी 101 वनडे मैचों में 195, 64 टेस्ट में 229 और 23 T-20 मैचों में 24 विकेट ले चुके हैं.
शमी थे काफी उत्साहित
अर्जुन पुरस्कार के लिए शमी का नाम पहले से नामित हो चुका था, जिसके लिए वो (मोहम्मद शमी) काफी उत्साहित थे. उन्होंने कहा था, "जिंदगी बीत जाती है पर ये पुरस्कार नहीं मिलता. ये मेरी खुशनसीबी है कि मुझे ये मिलने जा रहा है." इसके साथ ही मोहम्मद शमी ने इस खास पल को अपने सपने के साकार होने वाला लम्हा करार दिया था.
वनडे वर्ल्ड कप 2023 में किया था बेहतरीन प्रदर्शन
अर्जुन पुरस्कार मुल्क का दूसरा सबसे बड़ा खेल अवार्ड होता है, जो खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करने पर मिलता है. इस बार भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी को इसलिए चुना गया था, क्योंकि उन्होंने बीते साल वनडे वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन किया था. जहां वो सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में शामिल थे. इस साल अर्जुन अवार्ड 26 खिलाड़ियों को मिला है, जिसमें मोहम्मद शमी इकलौते क्रिकेटर हैं.
एक और मुस्लिम खिलाड़ी को मिला अर्जुन अवार्ड
इसके साथ ही तेलंगाना के बॉक्सर मोहम्मद हुसामुद्दीन को भी अर्जुन पुरस्कार से नवाजा गया है. हुसामुद्दीन निजामाबाद के मकामी है. वह 2018 में गोल्ड कॉस्ट और साल 2022 में बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में 2 बार कांस्य पदक जीत चुके हैं. हुसामुद्दीन ने बीते साल में वर्ल्ड चैंपिनयनशिप और 2022 में एशियाई चैंपियनशिप में भी ब्रोंज मेंडल जीता है.