MUL vs ISL Dream11 Prediction: इन प्लेयर्स के परफॉर्म करने की पूरी उम्मीद; जानें टीम, पिच रिपोर्ट और टॉप पिक
MUL vs ISL Dream11 Prediction: आज पीएसएल का मैच मुल्तान सुल्तान और इस्लामाबाद युनाइटेड के बीच होना है. ऐसे में आज हम आपको मैच की ड्रीम11 प्रिडिक्शन बताने वाले हैं. इसके साथ पिच रिपोर्ट और दूसरी जानकारी देंगे.
MUL vs ISL Dream11 Prediction: आज मंगवार के दिन मुल्तान सुल्तान और इस्लामाबाद युनाइटेड के बीच 24वां पीएसएल (PSL 2023) मैच खेला जाना है. मैच को लेकर फैंस में एक अलग ही जोश दिखाई दे रहा है. आपको जानकारी के लिए बता दें ये मैच आज शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा. इस्लामाबाद युनाइटेड ने 7 मैचों में से 5 मैच जीते हैं और प्वाइंट्स टेबल पर दूसरे स्थान पर है. वहीं मुल्तान सुल्तान ने सात मैचों में से 4 मैच जीते हैं और वह तीसरे स्थान पर हैं. यानी दोनों टीमें टक्कर की हैं और कभी भी कुछ भी हो सकता है. आपको जानकारी के लिए बता दें इससे पहले दोनों टीमें आपस में भिड़ चुकी हैं, जिसमें मुल्तान सुल्तान 52 रनों से जीती थी. आज हम आपको ड्रीम11 टीम (MUL vs ISL Dream11 Team) बताने वाले हैं. इसके साथ ही पिच रिपोर्ट की भी जानकारी देंगे.
मुल्तान सुल्तान बनाम इस्लामाबाद युनाइडेट ड्रीम 11 प्रिडिक्शन (mul vs isl dream11 prediction)
बॉलर- इहसानुल्लाह, अनवर अली
बैट्समैन- खुशदिल शाह
विकेटकीपर- मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan)
कप्तान- शादाब खान (Shadab Khan)
वाइस कप्तान- किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard)
मुल्तान सुल्तान और इस्लामाबाद युनाइटेड पिच रिपोर्ट (Multan Sultan vs Islamabad United Pitch Report)
जानकारी के लिए बता दें ये मैच रावलपिंडी में हो रहा है. इस पिच को लेकर कहा जाता है कि ये बैटर्स को काफी सपोर्ट करती है. इस पिच पर एवरेज स्कोर 173 रन जा सकते हैं. इस पिच पर जिस टीम ने टॉस जीता है उसने पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है.
इस्लामाबाद युनाइटेड संभावित प्लेइंग 11 (Islamabad United Playing 11)
आसिफ अली, एडी हेल्स, सी मुनरो, फहीम अशरफ, मुबासिर खान, एसएच खान (सी), आजम खान, रहमानुल्लाह गुरबाज, फजलहक फारूकी, हसन अली, रुम्मन रईस.
मुल्तान सुल्तान संभावित प्लेइंग 11 (Multan Sultan Playing 11)
डीए मिलर, शान मसूद, आरआर रोसौव, खुशदिल शाह, किरोन पोलार्ड, मोहम्मद रिजवान (सी), उस्मा मीर, समीन गुल, अनवर अली, अब्बास अफरीदी, इहसानुल्लाह.