NED Vs BAN Highlights: नीदरलैंड ने कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश को 87 रनों से करारी शिकस्त दी है. इस हार के साथ बांग्लादेश की टीम वर्ल्ड कप से लगभग बाहर हो गया है.  हालांकि बांग्लादश के गणितीय संभावनाओं के साथ टूर्नामेंट बने रह सकते हैं, लेकिन ये न के बराबर है. बांग्लादेश टीम की वर्ल्ड कप में ये पांचवीं हार है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 बांग्लादेश के गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए नीदरलैंड को 229 रन पर रोकने में कामयाब हुए. लेकिन बांग्लादेश की टीम नीदरलैंड के बॉलरों के सामने घुटने टेक दिए. 


नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने पहले टॉस जीत कर बल्लेबाजी चुनी. लेकिन शुरुआत बहुत खराब रही. दोनों ऑपनर सस्ते में पवेलियन लौट गए. उसके बाद बैरेसी ने एकरमैन और कप्तान एडवर्ड्स के साथ मिल अहम साझेदारी की. हांलाकि बैरेसी 41 रन बनाकर मुस्तफिजुर रहमान की बॉल आउट हो गए.  लेकिन एक तरफ से कप्तान ने पारी को संभाले रखा और साईब्रांड एंगलब्रेक्ट के साथ मिल कर पारी को आगे बढ़ाया. दोनों ने मिलकर टीम को 229 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. एंगलब्रेक्ट ने 35 रन तो एडवर्ड्स 69 रनों की बेहतरीन पारी खेली. 


बांग्लादेश के लिए तेज गेंदबाज तस्किन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान और शोरिफुल इस्लाम ने दो-दो विकेट लिए. वहीं स्पिन गेंदबाजों ने भी बेहतरीन बॉलिंग की. महेदी हसन और मेंहदी हसन मिराज ने भी दो-दो विकेट झटके.


लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश टीम की बल्लेबाजी बहुत खराब रही. मेंहदी हसन मिराज को छोड़कर किसी भी बल्लेबाजों ने टिक कर बल्लेबाजी नहीं की. टीम के लिए सबसे ज्यादा 35 रन मिराज ने बनाए.    


नीदरलैंड के लिए बॉलिंग करते हुए पॉल वान मिकेरेन ने 4 विकेट लेकर बांग्लादेश टीम की कमड़ तोड़ दी. यहां से बांग्लादेशी टीम पूरी तरह से लड़खड़ा गई, लगातार एक एक कर विकेट देते रहे. बास डी लीडे ने दो विकेट लिए. वहीं शारिज अहमग को छोड़ सभी बॉलरों ने एक-एक विकेट झटके.